9 मई मंगलवार को 33/11 केवी सब-स्टेशन चंबा में जरूरी मुरम्मत एंव रख रखाव हेतू रहेगा शट्डाउन
दिनांक 9 मई 2023 मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र 33/11 केवी सबस्टेशन चम्बा में जरूरी मुरम्मत एंव रख रखाव हेतू 33/11 केवी सब-स्टेशन चम्बा के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे की चम्बा शहर, मुगला, हरदासपुरा, करियाॅं, भड़ियां कोठी, जुलाहकड़ी, लुड्डु, कठन्ना, सुल्तानपुर, ओबड़ी, बालु, परेल, घांगनी, भरियां, कलौता, सरोल पंचायत, घोल्टी, भद्रम, हरीपुर पंचायत, दयोली, सेई, पलुही पंचायत, राजपुरा, फोलगत मंगला, जटकरी, कोलका, भालका, गेट, द्रमण पंचायत, ओड़ा पंचायत, साच, नगोड़ी, खज्जियार, तड़ोली, आदि की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक बाधिक रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधिशाषी अभियंता एच आर चोहान ने दी।
Post a Comment