
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज दिनांक 26 जून 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चील बंगला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ कारण हितेषी ने की। इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर हितेषी ने बताया कि हर साल 26 जून को लोगों में नशे के दुष्परिणाम हेतु जागरूकता लाने बारे "नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस" का आयोजन विश्व भर में किया जाता है । जिसका मूल उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाकर नशे से होने वाले शारीरिक ,आर्थिक एवं समाजिक दुष्परिणामों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस साल की थीम - लोग पहले - कलंक व भेदभाव को रोके, तथा बचाव को मजबूत करें है। जिसका अर्थ यह है कि नशे में लिप्त व्यक्ति को कलंक की दृष्टि से ना देखें तथा नशा युक्त व्यक्ति से भेदभाव ना करें बल्कि वह किस कारण से नशेड़ी बना इस पर ध्यान देते हुए उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें इस आदत से छुटकारा दिलाने की कोशिश करें ।
साथ ही लोगों को नशे से कैसे बचाया जा सकता है के उपायों पर भी जोर दें। नशा क्या है - कोई भी नशीला पदार्थ जो व्यक्ति के दृष्टिकोण ,मूड,अथवा सोच को बदलता है उसे नशा कहते हैं और अच्छा महसूस करने के लिए यदि कोई व्यक्ति बार-बार नशे का प्रयोग करता है तो उसे नशे का आदि अथवा नशेड़ी कहा जाता है ।तथा बार-बार नशा करने से उसके शरीर पर इसका असर कम होने लगता हैऔर उसेअच्छा महसूस करने के लिए पहले से ज्यादा मात्रा में नशे की जरूरत पड़ती है और उसे नशीला पदार्थ ना मिलने पर शरीर में तड़प हुआ तकलीफ महसूस होती है ।यही नशाखोरी के लक्षण हैं ।नशा कई प्रकार का होता है जैसे शराब ,सिगरेट, बीड़ी ,भांग ,चरस, हीरोइन , ब्राउन शुगर ,चिट्टा, कोकेन तथा नशीली दवाइयां ।नशा करने के कई मुख्य कारण होते हैं जैसे दोस्तों का दबाव हो सकता है, उत्सुकता , तनाव, मुसीबतों से भागना, खतरा मोल लेना ,या सामाजिक व आर्थिक स्तर पर खुद को ऊंचा दिखाना या कोई परिवारिक कारण । निम्न नुक्से अपनाकर नशे से बचाव हो सकता है:- यदि कोई आपको नशा करने के लिए वाध्य करें तो उन्हें नहीं शुक्रिया, मैं नशे के बगैर ठीक हूं यह कह सकते हैं। या वहां से चले जाएं ।बातचीत का विषय बदल दें। या कोई अन्य गतिविधि करने का सुझाव दें ।नशा करना अच्छी बात नहीं इससे बुरा हो सकता है ऐसा कह सकते हैं ।या हंस कर टाल दें।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नशे के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग में शैलजा शर्मा ने प्रथम स्थान, सक्षम ने द्वितीय स्थान तथा आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि भाषण प्रतियोगिता में मास्वी ने प्रथम ,शिवानी ने द्वितीय तथा कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक अजय कुमार द्वारा छात्रों को किशोर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं नशे से बचने के बारे में अपने विचार साझा किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से डॉक्टर शैलजा सूर्या ,स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर, बीसीसी कोऑर्डिनेटर दीपक जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे।