June 2023


चंबा, 30 जून : वन मंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि  मंडल के चार वन परिक्षेत्रों डलहौजी, बकलोह  चुवाड़ी और  भटियात  के तहत 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बीज बुआई  सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि  जारी मानसून सीजन में बीज बुआई  सप्ताह के दौरान  विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक क्विंटल बीजों को रोपित किया जाएगा । इनमें  शीशम, आंबला , कचनार ,  खैर,  रीठा , बहेड़ा, हरड़  अमलताश, चुली,  दाडू, पनसरा इत्यादि  प्रजातियों  को शामिल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि  प्रत्येक वन परिक्षेत्र के तहत विभिन्न प्रजातियों के बीज बुआई का कार्य आगजनी और  भू-क्षरण से प्रभावित  पचास प्रतिशत से कम   जीवांत वन रक्वों   में किया जाएगा । साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  वन मंडल डलहौजी के विभिन्न कर्मचारियों को जूट से निर्मित  थैलों का वितरण भी कर दिया गया है जिसमें बीजों को रखा जाएगा और बुआई की जाएगी ।


चंबा, 30 जून : उपायुक्त  अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में  मिंजर  मेला- 2023 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों के संयोजकों के साथ आज  उपायुक्त कार्यालय कक्ष में  एक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त ने सभी उपसमिति  संयोजकों से  विभिन्न    व्यवस्थाओं को समयबद्ध तौर पर  सुनिश्चित बनाने को कहा। मिंजर  मेला- 2023 के थीम विषय क्लीन चंबा- ग्रीन चंबा  के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा के दौरान  उपायुक्त ने उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण एवं  कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए की मेले के दौरान  किसी भी  स्टाल पर प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक  पदार्थों  बिक्री ना हो। 
 
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक  पदार्थों  की बिक्री  पर प्रभावी निगरानी के लिए  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के  स्थानीय अधिकारी, नगर परिषद  और  चंबा उप मंडलीय प्रशासन  के अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित बनाएंगे।  बैठक में खेलकूद  प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई । खेलकूद  गतिविधियों में कराटे और मैराथन रेस  प्रतियोगिता के आयोजन के साथ थीम विषय क्लीन चंबा- ग्रीन चंबा पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। मेले के दौरान   बेहतर कानून एवं व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए   पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव ने बैठक में अवगत किया कि चंबा चौगान में सीसीटीवी स्थापित करने के साथ उपयुक्त संख्या में पुलिस  एवं होमगार्ड  कर्मियों को तैनात किया जाएगा । साथ में चंबा चौगान में मेले के दौरान अस्थाई पुलिस नियंत्रण कक्ष भी स्थापित होगा। बैठक में  स्वास्थ्य विभाग को फूड सेफ्टी, तंबाकू फ्री अभियान के तहत  विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने  के साथ चंबा चौगान में  सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में  मिंजर वितरण एवं शोभा यात्रा उप समिति,आवास उप समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति, प्रकाश एवं सजावट सहित विभिन्न 11 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया । 
 
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ,एसडीएम चंबा अरुण कुमार शर्मा , वन मंडल अधिकारी कृतज्ञ कुमार,जिला लोक संपर्क अधिकारी  सुभाष कटोच, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत इं.अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी  स्वास्थ्य डॉ करण हितेशी, तहसीलदार संदीप कुमार, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद राखी कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।


चंबा , 30 जून : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के सही दिशा में मार्गदर्शन के लिए 12 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 1  बजे तक एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का आयोजन मॉडल कैरियर सेंटर व जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में किया जाएगा जिसमें सिविल सेवा परीक्षा, (आईएएस, आईपीएस, एचएएस और एचपीएस) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी सवाल पूछने,  तैयारी करने को लेकर,  पेपर पेटर्न, और वैकल्पिक विषय चुनने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में  भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2021 के अधिकारी  ईशांत जसवाल कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जो अभ्यार्थियो का मार्गदर्शन  करने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिला रोजगार कार्यालय के फेसबुक पेज डीइइ चंबा व दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क किया जा सकता है।


चंबा ,28 जून : संग्रहाध्यक्ष भूरी सिंह संग्रहालय नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कंडमनेशन बोर्ड द्वारा संग्रहालय के स्टोर में पड़ी कुछ सामग्री को नाकारा घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नाकारा घोषित की गई सामग्री की नीलामी 01 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे भूरी सिंह संग्रहालय परिसर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक खरीददार व बोलीदाता निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर बोली में भाग ले। उन्होंने बताया कि नीलाम की जाने वाली सामग्री में 14 फीट की 48 सीजीआई शीट, 10 फीट की 13 सीजीआई शीट, 8 फीट की 71 सीजीआई शीट तथा 5 क्विंटल स्क्रब शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त वस्तुओं की नीलामी गठित कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बोलीदाता को दो हजार की धरोहर राशि बोली में भाग लेने से पूर्व भूरी सिंह संग्रहालय के कार्यालय में जमा करवानी होगी। जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुरन्त बाद बोली राशि जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त नीलाम की गई सामग्री को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने पर ही दी जाएगी और कमेटी अध्यक्ष के पास किसी भी बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।


चंबा 28 जून : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त कार्यालय के स्टोर में 16 टायर व 5 रिवाल्विंग कुर्सियों को जिला स्तरीय कंडमनेशन बोर्ड द्वारा नकारा घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि नकारा घोषित की गई वस्तुओं की नीलामी 1 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में होगी । नीलामी गठित कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि नीलामी में प्रत्येक बोलीदाता को 500 रुपए की धरोहर राशि बोली में भाग लेने से पूर्व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में जमा करवानी होगी और जिस व्यक्ति की बोली स्वीकार होगी उसे बोली के तुरंत बाद बोली राशि जमा करवानी होगी। इसके अतिरिक्त नीलाम की गई सामग्री को उठाने की अनुमति पूरी राशि जमा करवाने पर ही दी जाएगी और कमेटी अध्यक्ष के पास किसी भी बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।


चंबा, 28 जून : ज़िला कोष  कार्यालय चम्बा के तहत   पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को  वर्ष 2023-24 के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र  उपलब्ध करवाना होगा । ज़िला कोषाधिकारी  गिरिजा मनकोटिया ने  जानकारी देते हुए बताया कि राज्य वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी पेंशनरों को   30 सिंतबर  से पहले अपने जीवन प्रमाण ज़िला कोषाधिकारी कार्यालय व संबधित उपकोष कार्यालय में जमा  करवाने होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ज़िला या प्रदेश से बाहर रह रहे पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र  राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कर जिला कोष कार्यालय चम्बा को प्रेषित  कर सकते हैं। 

 

इसके अतिरिक्त जो पेंशनर किसी कारणवश ज़िला कोष व उपकोष कार्यालय आने में असमर्थ हैं वे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र राजपत्रित अधिकारी, राजस्व अधिकारी या बैंक मैनेजर से सत्यापित कर जिला कोष कार्यालय में 30 सितंबर 2023 तक जमा करवा सकते हैं। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि   पेंशनर ऑनलाइन माध्यम के द्वारा  पी.पी.ओ. संख्या एवं आधार संख्या आधारित बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण   वेबसाइट  (जीवन प्रमाण) से  भी अपना जीवन प्रमाण पत्र सत्यापित करवाकर उसकी हार्ड कॉपी ज़िला कोषाधिकारी चम्बा को   प्रेषित कर सकते हैं।

चंबा, 28 जून : उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सम्मेलन कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला में आधार पंजीकरण और अपडेशन की परिपूर्णता को हासिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने 0 से 5 साल और 5- 15 आयु वाले शेष बचे बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट की परिपूर्णता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को सामान्य सेवा केंद्रों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने को कहा। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को सलूणी में आधार पंजीकरण के लिए टेबलेट उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। आधार अपडेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने को बल देते हुए उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों को बायोमैट्रिक अपडेट के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर बायोमैट्रिक अपडेट कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के प्रेरित के लिए व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने उपमंडल भरमौर में आधार सेवा केंद्र स्थापित करने को भी कहा। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया कि सभी लोग आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अवश्य लिंक करें। उन्होंने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में ही अपना पंजीकरण और आधार कार्ड की अपडेशन करवाएं।

 
उपायुक्त ने कहा कि लोग अधिकृत आधार केंद्रों में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थापित केंद्र में पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा बैंक, डाकघर, सामान्य सेवा केंद्रों, भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा स्थापित केंद्रों, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग द्वारा संचालित केंद्रों में आधार पंजीकरण या अपडेशन करवा सकते हैं। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारी (नागरिक ) और विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को आधार संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों की निरंतर निगरानी के लिए आधार पंजीकरण केंद्रों में औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
अपूर्व देवगन ने कहा कि नए आधार पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है । 5 और 15 साल के बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट भी नि:शुल्क किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड का बायोमैट्रिक अपडेट करवाता है तो उससे मात्र 100 रुपए शुल्क लिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें डेमोग्राफिक अपडेट भी शामिल होता है। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड का डेमोग्राफिक अपडेट ही करवाता है तो उसको सिर्फ 50 रुपए की अदा करने होंगे। इसके अतिरिक्त अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता है तो वे वेबसाइट पर नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि आधार पंजीकरण केंद्रों में अगर कोई व्यक्ति आधार डाटा में अपने डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहता हो तो उसके लिए भी उसको 50 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

बैठक में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रोबेशन अधिकारी इशांत जसवाल, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा,एसडीएम चुराह जोगिंदर पटियाल, पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा वर्चुअल माध्यम से चंडीगढ से आधार अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर कमल शर्मा ,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


कुल्लू के हाथीथान में पुलिस ने पंचायत घर के पास एक युवक को 8.55 ग्राम नशीले पदार्थ हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह युवक टैक्सी नंबर वाली कार में बैठा था, और इस दौरान जब गश्त पर निकली पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की तब शक होने पर जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 8.55 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भड़ोगा सलूणी चम्बा के रूप में हुई है। जिस कार में आरोपी बैठा हुआ था उस कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी साक्षी वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनाक 27 जून 2023 को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सभागार में जिला स्तर पर खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस  की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा कपिल शर्मा ने की ।उन्होंने  खंड चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा भेजी गई मासिक रिपोर्ट का आकलन किया और महत्वाकांक्षी जिले के अंतर्गत चल रही योजनाओं  और इस के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की तथा इसकी प्रोग्रेस बढ़ाने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत जिले में चल रहे कार्यकर्मो की समीक्षा की जिस में प्रजनन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम ,टीकाकरण कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एन सी डी कार्यक्रम, तथा एच एम आई एस का खंड स्तरीय समीक्षा भी की।उन्होंने हेल्थ एंड  वेलनेस सेंटर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए सभी कार्यक्रमों और योजनायो को जन जन तक पहुँचाने के लिए कहा।साथ ही लोगो को स्वास्थ्य विभाग की और से चलाई जा रही हर कल्याणकारी योजनाओ  की जानकारी लोगो तक पहुचाने को कहा  

 जिस से हर व्यक्ति इन योजनायो का लाभ ले सके इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ड़ा हरित पूरी, डॉ शैलजा सूर्या, डॉ करन हितेंशी, खंड चिकित्सा अधिकारी समोंट डॉ शाम लाल ,खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी चुडी डॉ नवनीत राठौर,  वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विपन ठाकुर , भरमौर से डॉ अंकित ,डॉ पद्मा अग्रवाल डॉ सचिन डॉ अमन,  उपस्थिति रहे


चंबा, 26 जून : ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज  ग्राम पंचायत मंझली और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लचौड़ी  में नशाखोरी के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया,
जागरूकता शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला  विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की। इस अवसर पर विशाल कौंडल.ने नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से उत्पन्न वैश्विक चुनौती तथा सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र पर इसके गंभीर परिणामों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ी संख्या में युवा नशीले पदार्थों की लत का शिकार हो रहे हैं, जिससे युवाओं के शारीरिक स्वास्थ्य और बौद्धिक क्षमताओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

विशाल कौंडल ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के समीप नशीले पदार्थों की बिक्री निषेध है। अवैध रूप से युवाओं को नशीले पदार्थ उपलब्ध करवाने के मामलों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के साथ नशीले पदार्थों के विरूद्ध लड़ाई के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को  एनडीपीएस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं। लोगों को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे की कुरीति को खत्म करने से एक स्वस्थ समाज के निर्माण  के साथ युवा पीढ़ी भी सही दिशा की ओर अग्रसर  होगी।

इस दौरान अधिवक्ता  संजीव कुमार शर्मा ,ने बच्चों विभिन्न अधिनियमों के बारे जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों  द्वारा नशे से बचाव और दुष्प्रभाव पर  विस्तृत जानकारी दी, इस ग्राम पंचायत प्रधान मंझली हंसराज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राहुल, डॉक्टर आंचल पीएलबी निशा ,अशोक कुमार ,जितेंद्र, ,गगनदीप सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


चंबा, 26 जून: उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में  नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया।  जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपस्थित अधिकारियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नशे के विरुद्ध संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में नश नशा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसके उन्मूलन के लिए हम सबको  एकजुट होना जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए नशे का विरोध करना चाहिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को नशे के विरुद्ध सप्ताह भर (19 से 26 जून) तक की गई गतिविधियों हेतु पुरस्कार वितरित किए। उपायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को एकजुट होकर जिला चंबा को नशा मुक्त जिला बनाने हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाई जा रही गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाये रखने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कल्याण अधिकारी अनिल पुरी  ने  उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक  सहित सभी  विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा 19 से 25 जून तक आयोजित किए गए नशा विरोधी अभियान की विस्तृत जानकारी दी और इस अभियान में भाग लेने वाले सभी विभागों एवं संस्थानों का आभार व्यक्त किया।

चंबा, 26 जून : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी से आज हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम में  निदेशक मंडल के सदस्य  सुरजीत भरमौरी  की अध्यक्षता में गत दिनों  जनजातीय  क्षेत्र भरमौर के कुगती जोत में  हुए  हिमस्खलन  के कारण भेड़ पालकों को हुए भारी नुकसान के मुआवजे को लेकर  प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा ।  ज्ञापन में प्रदेश सरकार से 9 भेड़ पालकों  को हुए भारी नुकसान  को लेकर उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया  है  ताकि प्रभावित भेड़ पालक अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से जारी रख सकें। कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को  सरकार द्वारा प्रभावित भेड़ पालकों को उचित मुआवजे देने   का आश्वासन देते हुए जिला प्रशासन  को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया  है।


चंबा, 26 जून : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने कहा  है कि ज़िला   में परंपरागत  एवं  प्राकृतिक  कृषि उत्पादों  को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ में उन्होंने कहा कि चूंकि वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है I  ऐसे में  कोदरा ,कंगणी, रागी, कुटकी, हरी कंगणी,स्वांक,चीणा,ज्वार और बाजरा  सहित 9  प्राचीन तथा पौष्टिक अनाज को फिर से खाने के उपयोग में लाने पर जागरूकता  की पहल की  गई है।  वे आज  कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बचत भवन में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे । बैठक में पूर्व मंत्री आशा कुमारी, उपायुक्त अपूर्व देवगन  विशेष रूप से मौजूद रहे ।  मोटे अनाज  में औषधीय और  पोषक गुणों  की भरपूर मात्रा  के दृष्टिगत किसानों में जागरूकता को और अधिक बढ़ाए जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए  प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से ज़िला में सभी किसानों को जलवायु के अनुकूल खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए । 
 
कृषि विभाग की महत्वकांक्षी हिमउन्नति योजना के तहत कार्यों की समीक्षा   करते हुए उन्होंने जल्द  विभागीय प्रक्रियाओं को पूरा करने को कहा।  कृषि मंत्री ने कहा कि हिमउन्नति योजना के अंतर्गत समूह (कलस्टर) आधारित गतिविधियों में कृषि, भू एवं जल संरक्षण, उद्यान, पशु पालन से सम्बंधित  गतिविधियों को शामिल किया गया है। इनमें  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक क्लस्टर ऐसा होगा जिसमे केवल प्राकृतिक खेती को ही बढ़ावा दिया जायेगा । कृषि मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कृषि एवं पशुपालन की नव तकनीकों, फसल विविधीकरण की जानकारी को लेकर  संयुक्त तौर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने को भी निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि  जैविक और प्राकृतिक खेती में भी काम करते हुए उन फसलों का चयन  किया जाए जिससे  खेती सुगमता से की जा सके ।
 
प्रो. चंद्र कुमार चौधरी ने इस  दौरान  पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए । बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों  ने जिला में  विभिन्न रिक्त पदों को भरने की मांग  भी मंत्री के समक्ष रखी ।  बैठक में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि ज़िला के जैविक उत्पादों को  बिक्री के लिए  स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से  विभिन्न स्थानों पर    हिमईरा  दुकानों  के अतिरिक्त ऑनलाइन  बिक्री प्लेटफार्म भी उपलब्ध करवाया गया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि उपमंडल सलूणी की   प्रसिद्ध कृषि उपज मक्की  को जीआई टैग के लिए प्रकिया को  पूर्ण  कर  मामले को आगे प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने बैठक के दौरान कृषि मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाने का आश्वासन भी दिया । 
 
उपनिदेशक कृषि  डॉ.  कुलदीप सिंह धीमान ने बैठक में अगवत किया कि विभाग द्वारा हिमउन्नति योजना के अंतर्गत ज़िला में 90 क्लस्टर चयनित किये गये हैं। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि खरीफ सीजन-2023 के दौरान ज़िला में किसानों को 20  क्विंटल रागी,  एक क्विंटल  बाजरा, कोदरा, कुटकी तथा  1640 क्विंटल  मक्की का बीज किसानों को अनुदान पर  उपलब्ध करवाया गया। इससे पहले उन्होंने कृषि मंत्री का   स्वागत किया। उन्होंने बैठक में कार्यवाही का संचालन भी किया। बैठक में  आत्मा तथा जायका परियोजना  के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। इस अवसर पर  पूर्व अध्यक्ष जिला परिषद धर्म पठानिया, सहायक आयुक्त  मनीष चौधरी, डीएसपी जितेंद्र चौधरी, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. लाल गोपाल  सहित कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला चंबा द्वारा आज दिनांक 26 जून 2023 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चील बंगला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ कारण हितेषी ने की। इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर हितेषी ने बताया कि हर साल 26 जून को लोगों में नशे के दुष्परिणाम हेतु जागरूकता लाने बारे "नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस" का आयोजन विश्व भर में किया जाता है । जिसका मूल उद्देश्य समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाकर नशे से होने वाले  शारीरिक ,आर्थिक एवं समाजिक दुष्परिणामों को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस साल की  थीम - लोग पहले - कलंक व भेदभाव को रोके, तथा बचाव को मजबूत करें  है। जिसका अर्थ यह है कि नशे में लिप्त व्यक्ति को कलंक की दृष्टि से ना देखें तथा नशा युक्त व्यक्ति से भेदभाव ना करें बल्कि वह किस कारण से नशेड़ी बना इस पर ध्यान देते हुए उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए उन्हें इस आदत से छुटकारा दिलाने की कोशिश करें ।

 

साथ ही लोगों को नशे से कैसे बचाया जा सकता है के उपायों पर भी जोर दें। नशा क्या है - कोई भी नशीला पदार्थ जो व्यक्ति के दृष्टिकोण ,मूड,अथवा सोच को बदलता है उसे नशा कहते हैं और अच्छा महसूस करने के लिए यदि कोई व्यक्ति बार-बार नशे का प्रयोग करता है तो उसे नशे का आदि अथवा नशेड़ी कहा जाता है ।तथा बार-बार नशा करने से उसके शरीर पर इसका असर कम होने लगता हैऔर उसेअच्छा महसूस करने के लिए  पहले से ज्यादा मात्रा में नशे की जरूरत पड़ती है और उसे नशीला पदार्थ ना मिलने पर शरीर में तड़प हुआ तकलीफ महसूस होती है ।यही नशाखोरी के लक्षण हैं ।नशा कई प्रकार का होता है जैसे शराब ,सिगरेट, बीड़ी ,भांग ,चरस, हीरोइन , ब्राउन  शुगर ,चिट्टा, कोकेन तथा नशीली दवाइयां ।नशा करने के कई मुख्य कारण होते हैं जैसे दोस्तों का दबाव हो सकता है, उत्सुकता , तनाव, मुसीबतों से भागना, खतरा मोल लेना ,या  सामाजिक व आर्थिक स्तर पर खुद को ऊंचा दिखाना या कोई परिवारिक कारण । निम्न नुक्से अपनाकर नशे से बचाव हो सकता है:- यदि कोई आपको नशा करने के लिए वाध्य करें तो उन्हें नहीं शुक्रिया, मैं नशे के बगैर ठीक हूं यह कह सकते हैं। या वहां से चले जाएं ।बातचीत का विषय बदल दें। या कोई अन्य गतिविधि करने का सुझाव दें ।नशा करना अच्छी बात नहीं इससे बुरा हो सकता है ऐसा कह सकते हैं ।या हंस कर टाल दें। 

 

इस  अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नशे के ऊपर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग में शैलजा शर्मा  ने प्रथम स्थान, सक्षम ने द्वितीय स्थान तथा आर्यन ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि भाषण प्रतियोगिता में मास्वी ने प्रथम ,शिवानी ने द्वितीय तथा कशिश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक अजय कुमार द्वारा छात्रों को किशोर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं नशे से बचने के बारे में अपने विचार साझा किए गए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की ओर से डॉक्टर शैलजा सूर्या ,स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर, बीसीसी कोऑर्डिनेटर दीपक जोशी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे। 


बकलोह /-आज हरिगिरी जी महाराज जी ककीरा के सन्यासः आश्रम मे आयोजक कुल भूषण गुरूंग औऱ उनकी धर्म पत्नी अम्बिका और उनकी माता निरूपमा और भागवत रसिकजन घटासनी के कुछ एक लोगो के सहयोग से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। सुबह ठीक 10 बजे हरिगिरी महाराज जी के सन्यासः आश्रम से भारी बारिश के बाबजूद भी कलश यात्रा कालुगज के शिव नागेश्वर धाम मंदिर तक निकली गई। जिसमें लगभग 251 महिलाओ ने इस कलश यात्रा में भाग लिया।मंदिर परिसर में पहुचने के बाद कथा वाचक आचार्य अरुण देव जी को मुख्या जजमान के द्वारा फूलों के हार और पग बांधकर आसन मे बिठाया गया। उसके बाद कथा वाचक के द्वारा श्री मद भागवत कथा का शुभआरंभ किया गया।ये भागवत कथा 26 जुन से 3 जुलाई तक चलेगा। इस महायज्ञ के मुख्या जजमान कुल भूषण गुरूंग जी होंगे। जिससे श्रीमद भागवत कथा के मुख्या वाचक सिरमौर जिला के आचार्य अरुण देव शमा जी के द्वारा किया गया। उनका म्यूजिक में साथ देगे कृष्णा म्यूजिकल ग्रुप सिरमौर ग्रुप के सदस्य और  अखिल डीजे नूरपुर औऱ यज्ञ का कार्य का निर्वाहन नालागढ़ से आये हुए पंडित प्रकाश चंद गागरिय जी के द्वारा किया जायेगा। यह कथा हर रोज सुबह11बजे से 2 बजे तक चलेगा और हर रोज कथा सूनने वालो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है। 3 जुलाई को श्रीमद भागवत महा पुराण कथा के महायज्ञ की आहुति डाली जायेगी।


आज दिनांक 26 जून 2023 को गठित टीम के द्वारा भरमौर में बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत जून माह में किए जाने वाले औचक निरीक्षण व लोगों को बालश्रम की बुराई के प्रति जागरूक किया गया! इस दौरान टीम द्वारा भरमौर में दुकानों व ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया! इस दौरान टीम में नायब तहसीलदार भरमौर श्री देवेंद्र गर्ग, बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा अंजना कुमारी, बाल कल्याण समिति सदस्य संतराम व निशा बहल, जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि एवं परिवीक्षा अधिकारी माला शर्मा, जिला बाल संरक्षण इकाई से परामर्शदाता स्नेह शर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा से काजू राम सहित पुलिस विभाग से अशोक कुमार, सीमा, रीता रतन उपस्थित रहे! इस दौरान दुकानदारों व ढाबा संचालकों को बताया गया कि वह छोटे बच्चों को दुकान तथा घर में काम पर ना रखें! इसके साथ-साथ लोगों को यह भी बताया गया की बाल श्रम से जुड़ी किसी भी सूचना को जिला बाल संरक्षण इकाई चंबा, चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 व पुलिस की आपातकालीन सेवा 100 नंबर पर दिया जा सकता है! बाल श्रम से जुड़ी किसी भी सूचना के संबंध में सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाता है! यदि कोई माता-पिता अपने बच्चों को किसी के घर, दुकान, ढाबों, फैक्ट्रियों अथवा अन्य जगह पर बाल श्रम में धकेलते हैं या कोई नियोक्ता छोटे बच्चों को काम पर रखता है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता व नियोक्ता दोनों के विरुद्ध कड़ी सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है! अतः जनता से आवाहन किया जाता है कि यदि कहीं भी बालश्रम के कारण बच्चों के अधिकारों का हनन होता है तो इसकी सूचना देना सुनिश्चित करें तथा बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु इस पुनीत कार्य में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें!


चम्बा (डलहौजी) 25 जून : कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने आज बलेरा (धुड़ा सप्पड़ ) में मुर्गी पालक अश्विनी कुमार के घर में मुर्गी पालन के लिए बनाए गए शैड का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी भी उनके साथ मौजूद रहीं। 

पशुपालन मंत्री ने कहा कि पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग द्वारा किसानों को मुर्गी पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत 1पीपीपी- ब्रायलर योजना के अंतर्गत ब्रायलर चूजे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी योजना के अंतर्गत अश्विनी कुमार को विभाग द्वारा 600 ब्रायलर चूजे उपलब्ध करवाए गए हैं। योजना के तहत हर दो-तीन महीनों में 150 चूजों का बैच उपलब्ध कराने के साथ मुर्गी पालन के लिए सहायक फीडर, ड्रिंकर उपकरण उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त चूजों के लिए फीड भी अनुदान दरों पर मुहैया करवाई गई है।

मुर्गी पालक अश्विनी कुमार ने बताया कि उन्हें इस योजना से प्रतिमाह 35 हजार रुपए का मुनाफा हो रहा है। विभाग की विभिन्न योजनाओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को छोटे पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद दी जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग डॉ. लाल गोयाल, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, सहायक निदेशक डॉ पूनम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।


चम्बा : खड़ामुख होली मार्ग पर आज रविवार सुबह बड़ा हादसा पेश आया है। खड़ामुख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर चमेरा डैम में जा गिरी। हादसे के समय कार में कितने लोग सवार थे अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि कार में चार से पांच लोग सवार हो सकते हैं। हादसे की सूचना मिलेते ही पुलिस और दमकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार होली से चंबा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खड़ामुख से कुछ पिछे अचानक से चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सिधे डैम में जा गिरी। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी तक कार में सवार लोगों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।


आज दिनांक 24-06-2023 को जालपा माता जातर मेला  मैहला मे मैहला केसरी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके मुख्यातिथी स्वामी भूवनेशवर शर्मा रहे ज़िन्होने पेहलवानो को 5100/- 3100/- इनाम दे कर शेठी गेहरा को मैहला केसरी का खिताब दिया, इस मोके पर सेवानिवृत कर्म चन्द, बाल किशन ओर प्रताप के साथ s p g comando संदीप, विशाल, ईश्वर, अनिल शर्मा अमित शर्मा विनित ओर पंचायत के उप प्रधान भुवनेश सिंह कटोच  रहे ओर निर्णायक की भुमिका निभाई निर्णायक मे भुवनेश का साथ अमित जी ओर संजीव जी ने दिया ओर मुख्य रुप से मनोज कशमीरी ने अपनी भगेदारी दी शिशु ओर मोनु ठाकुर दक्ष  कार्तिके मोजुद रहे


चंबा, 24 जून  : कृषि एवं पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। यहां पर आयोजित होने वाले मेले, त्यौहार और उत्सव हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं। मेले हमारे जीवन में हर्ष, आनंद, उमंग, उल्लास, प्रेम, शांति, संतुष्टि तथा खुशियों का संचार करते हैं। इन मेलों से सामाजिक सहयोग, समरसता, सौहार्द तथा भाईचारा बढ़ता है। मेले सांस्कृतिक रूप से सभी को समृद्धि प्रदान करते हैं। कृषि मंत्री चंद्र कुमार आज डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के बनीखेत में चार दिवसीय आषाढ़ नाग मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर  पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही । 
 
कृषि मंत्री ने कहा कि मेले, त्यौहार व उत्सव हमारे समाज की पहचान है और इनके आयोजन से क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और सभ्यता को संजोए रखने के लिए मेलों की अहम भूमिका है। मेले व त्योहार हमारी पुरातन व समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के परिचायक हैं। विविधता में एकता के प्रतीक मेले व उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को सहेजने में बल मिलता है। मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा सद्भाव कायम रहता है और मेले ग्रामीण समाज को जीवंत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को भी अपनी कला व प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच भी प्रदान होता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इससे पहले, उन्होंने भूरू नाग मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना की। 
मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शॉल, टोपी तथा चंबा रुमाल भेंट कर सम्मानित किया।  मेले में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ अन्य जिलों के कलाकारों ने भाग लेकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस  अवसर अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस  कमेटी  कमल ठाकुर,  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी अमित शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान,  जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा,  मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget