ड्राइविंग टेस्ट और पासिंग का शेड्यूल जारी


क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण जिला चंबा की ओर से जून माह आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि ड्राइविंग टेस्ट के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 7 जून को आरटीओ चंबा कार्यालय में आवेदन करने वालों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। 20 जून को आरएलए चंबा के आवेदनकर्ताओं के टेस्ट होंगे। वंही 19 जून को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत में और 5 जून को आरएलए चुवाड़ी में व 23 जून को आरएलए तीसा, 6 जून को आरएलए सलूणी और 22 जून को भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। बताया कि वाहनों की पासिंग 8, 21 जून को चंबा, 19 जून को बौंखरी मोड़ बनीखेत, 5 जून को चुवाड़ी और 6 जून को सलूणी में की जाएगी। यात्री व्यावसायिक वाहनों और स्कूल के वाहनों की पासिंग के लिए आने से पहले वीएलटीडी सिस्टम और पैनिक बटन सुचारु रूप से क्रियाशील होने चाहिए। इसके साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होना भी अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि मौसम और किसी अन्य कारण के चलते इस शेड्यूल में बदलाव संभव है।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget