300 फीट नीचे गिरी एचआरटीसी बस, 45 यात्री घायल
हिमाचल के मंडी जिले के तहत करसोग में वीरवार सुबह करीब 10:00 बजे एक बस सड़क से लगभग 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित लगभग 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया । गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। हादसा मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है। वहीं, घटना स्थल पर पुलिस व एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों में गुस्सा देखा गया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
Post a Comment