राख गुराड सड़क पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त 2 की मौत


जिला चंबा के राख धनाडा लिंक रोड पर रेन पानी नामक स्थान पर पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामले सामने आया है जिसमे गाड़ी नंबर एच पी 73 ए 4245 दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  जिसके पिकअप में स्वार 2 लोगों की मौत हो गई, मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मानसिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गाँव थल्ली मुहाल गुराड परगना सामरा उपतहसील धारवाला के रूप में हुई है।  ड्राईवर मृतक राज कुमार के दो बेटे एक बेटी है, वंही अशोक के चार बेटे हैं । दोनों के बच्चे छोटे छोटे रह गये हैं । राज कुमार के पिता का कई साल पहले देहांत हो गया है । वह परिवार का एकमात्र सहारा था । दूसरा अशोक पुत्र रोनकी मजदूरी कर अपने परिवार को चलाते हैं इनके भी पिता की मृत्यु हो गई है । दोनों की मृत्यु से परिवार का सहारा खत्म हो गया है । प्रशासनिक तौर पर नायब तहसीलदार धरवाला अरविंद ने 10-10 हजार की फौरी राहत प्रदान की ।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget