October 2023


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि महर्षि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण  की रचनाकर लोगों को कर्तव्य-प्रणायता एवं सत्य  का मार्ग दिखलाया है । वे आज महर्षि  वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि कल्याण सभा   बकलोह द्वारा  आयोजित   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए बोल रहे थे । महर्षि  वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भगवान राम का साक्षात्कार लोगों के समक्ष महर्षि ने आदिकाव्य रामायण की रचना कर किया । इसके बाद दुनिया भर में इसी ग्रन्थ के आधार पर भगवान श्री राम के चरित्र को रचा गया। 


साथ में उन्होंने   प्रदेश वासियों को   वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि आज हम महर्षि वाल्मीकि के पावन जन्मोत्सव को मना रहे हैं। वर्तमान परिपेक्ष में समाज में पूर्ण समरसता  के लिए यह भी अति आवश्यक है कि लोग  भगवान श्री राम के दिखाएं रास्ते पर चले । इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष का मंदिर परिसर में पहुंचने पर  वाल्मीकि कल्याण  सभा की ओर से  भव्य स्वागत स्वागत किया गया। कुलदीप सिंह पठानिया को वाल्मीकि कल्याण सभा के प्रमुख राकेश सिंधु ने  शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद  उन्होंने महर्षि वाल्मीकि  मंदिर परिसर में ध्वाजारोहण किया। 


उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की व समस्त प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि के लिए   पूजा-अर्चना व हवन  किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि सेना छावनी परिषद बकलोह के अधीन के1/4 व 2/4  बाजार के रिहायशी इलाकों अलग कर  साथ लगती ग्राम  पंचायतों में जल्द शामिल किया जाएगा और इस क्षेत्र का भी  विकास सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे |कुलदीप सिंह पठानिया ने वाल्मीकि सभा को अपनी ऐच्छिक निधि से 51 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की ।


उन्होंने  इस दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए  वाल्मीकि सभा के सदस्यों व कलाकारों को भी सम्मानित किया ।
 इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का मौके पर मौजूद अधिकारियों को निपटारा सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  विजय  कंवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  कृष्ण चंद्र चेला,महासचिव वाल्मीकि कल्याण सभा अजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत घटासनी विजय कुमार एसडीएम  पारस अग्रवाल,  अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी,   राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित  क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


चंबा नए बस अड्डे के साथ शीतला पुल के पास 20.47 ग्राम चिट्टे सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, पुलिस टीम जब शीतला पुल के पास गश्त पर थी तब इस व्यक्ति की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 20.47 ग्राम  चिट्टा पाया गया है, आरोपी की पहचान प्रिंस निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है


आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल चंबा ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई । इस मौके पर सदर चंबा के पूर्व विधायक पवन नैय्यर, मंडल के अध्यक्ष महाराज कृष्ण बड़ियाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष  सी एल ठाकुर, अनुसूचित जाति मण्डल अध्यक्ष मदन लाल , मंडल महामंत्री देवेंद्र शर्मा, अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री संजीव कुमार, विशेष रूप से उपस्थित रहे।


चंबा के भड़िया में दुकान में दुकानदार को 24.81 ग्राम चिट्टा के साथ 1 गिरफ्तार किया गया है, पुलिस को इस बारे सुचना मिली थी जिसके बाद सुचना के आधार पर दुकान में पुलिस टीम द्वारा छापा मारा गया जिस दौरान उससे 24.81 ग्राम चिट्टा पाया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी है


शुक्रवार सुबह कांगड़ा जिले के देहरी में कार और बाइक की जोरदार टक्कर का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार 1 छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल है। सुबह के समय जब मिन्ता और गदरोली निवासी 2 छात्राएं रैहन की तरफ से देहरी कॉलेज जा रही थीं तब देहरी वाटर सप्लाई ऑफिस के सामने राजा का तालाब की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 88–0917 के चालक ने विपरीत दिशा में जाकर जोरदार टक्कर मारकर बाइक नंबर एचपी 88–0376 में सवार दोनों छात्राओं को पटक दिया। हादसे में प्रेरणा और आरजू गंभीर रूप से घायल हो गईं।


जिसके बाद प्रेरणा को परिजन पठानकोट के निजी अस्पताल में ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जबकि आरजू सिविल अस्पताल नूरपुर में उपचाराधीन है। हादसे की सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल संजीव और दिनेश घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कार व बाइक को कब्जे में ले लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


हिमाचल के सोलन जिला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसमे  जिला में उपमंडल कंडाघाट के चायल में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना में शामिल 3 आरोपियों ने रास्ते से जा रहे पति-पत्नी को रोका और पति को पेड़ से बांधकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में खेतों में काम करने वाला प्रवासी दंपती दशहरा देखने चायल गया था। मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे वह चायल बाजार से पैदल अपने कमरे के लिए जा रहे थे। इस दौरान वह कुछ ही दूर पहुंचे थे कि 4 लोगों ने उन्हें रोक दिया।

 

इसे भी पढ़े  :   चंबा के नरेंद्र ने ड्रीम 11 में जीते 60 लाख

 

आरोपियों ने महिला के पति को दुपट्टे से पेड़ से बांध लिया। आरोप है कि इसके बाद 4 में से 3 आरोपियों वीरेंद्र, चमन और योगेंद्र ने उक्त महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी चायल में दर्ज करवाई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें गुरुवार को कंडाघाट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। इनमें से 1 आरोपी चायल व 2 आरोपी सिरमौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोलन विषम ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


जब किस्मत हो मेहरबान तो कुछ भी मुमकिन है ऐसा ही कुछ ड्रीम 11 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान प्लयूर पंचायत के धरपडां गांव के नरेंद्र शर्मा पुत्र दीनानाथ ने 49 रूपये लगाकर अपनी टीम बनाकर इस मैच में लगाई थी और वे इस दौरान नंबर 2 की पोजीशन पर रहे और उन्होंने इस दौरान 60 लाख रुपए की राशि जीती नरेंद्र शर्मा पैशे से सेल्समेन का कार्य करते हैं और उनके पिता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यरत हैं नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जीते हुई इस राशि से भी अपने बिजनेस में लगाएंगे और कोई सामाजिक कार्य होगा तो उसमें भी योगदान करेंगे


चंबा में एक व्यक्ति चरस के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस को यह सफलता चंबा-कोटी-सलूणी मार्ग पर बुधवार की सुबह मिली।  जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में चंबा-कोटी-सलूणी मार्ग पर बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा नाका लगाया हुआ था। सुबह करीब 7 बजे एक व्यक्ति पगडंडी मार्ग से कोटी पुल की तरफ आया। वह पुलिस को देखकर वह घबरा गया जिसके चलते उसकी संदिग्ध हरकतों को भागते हुए पुलिस ने शंका के आधार पर उससे पूछताछ की।

पुलिस द्वारा जब व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान शेर सिंह निवासी गांव भलुई डाकघर चढ़ा तहसील चुराह के रूप में हुई। महिला पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाने में प्रयासरत है।


साउथ कोरिया में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चयनित निशानेबाज फरहान मिर्जा को चमेरा पावर स्टेशन- दो करियां की ओर से 1.77 लाख (जीएसटी सहित) राशि स्पांसर की गई है। सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा को इस स्पांसर राशि का पत्र प्रदान किया। इस मौके पर चमेरा पावर स्टेशन- 2 के महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद, चमेरा पावर स्टेशन- 3 के महाप्रबंधक अनिल कुमार और चमेरा पावर स्टेशन 3 केे महाप्रबंधक(विधुत) टिकेश्वर प्रसाद विशेष तौर से मौजूद रहे। इससे पहले पावर स्टेशन परिसर में पधारने पर उपायुक्त का स्वागत किया गया। उपायुक्त को पौधा भेंटकर और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने निशानेबाज फरहान मिर्जा को 1.77 लाख   की स्पांसरशिप धनराशि मंजूर करने के लिए एनएचपीसी प्रबंधन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी का जिला चंबा के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने निशानेबाज फरहान मिर्जा को जूनियर एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं भी दी। 

 


चमेरा पावर स्टेशन-2 के महाप्रबंधक उमेश कुमार नंद ने कहा कि एनएचपीसी न केवल हरित ऊर्जा उत्पादन में देश की अग्रणी संगठन है बल्कि स्थानीय जनता के सामाजिक  आर्थिक विकास के प्रति भी समर्पित रही है। यही कारण है उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन की ओर से फरहान मिर्जा को साउथ कोरिया जाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने की सिफारिश की थी, जिसे चमेरा प्रबंधन द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जिला चंबा की उभरती प्रतिभाओं को एनएचपीसी  हरसंभव मदद भविष्य में भी देती रहेगी ताकि जिला चंबा का नाम न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में रोशन हो सके। उधर, निशानेबाज मास्टर फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा ने कहा कि इस सहायता के लिए वे उपायुक्त व एनएचपीसी प्रबंधन के जिंदगी भर एहसानमंद रहेंगे, क्योंकि एनएचपीसी की मदद के बिना वह अपने बेटे को साउथ कोरिया नहीं भेज पाते।


रविवार को जमीन विवाद के चलते उपमंडल डलहौजी की भांदल पंचायत के तहत चांचू धार में  एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है।  मृतक महिला जम्मू-कश्मीर के भेड़-बकरियां और मवेशी चराने वाले एक समुदाय से सम्बन्ध रखती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम शाम को मौके पर पहुंची। इसके बाद परिजनों के बयानो  के आधार पर पुलिस टीम ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। 

 

जम्मू-कश्मीर से अपने मवेशियों को चराने के लिए उक्त समुदाय के लोग उपमंडल डलहौजी के तहत भांदल पंचायत की चांचू धार में पहुंचे थे। रविवार को महिला अपने घोड़ों को चराने के लिए बेटी के साथ धार पर गई हुई थी। यहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से आए उक्त समुदाय के लोगों के साथ मवेशी न चराने को लेकर बहस हो गई।  महिला ने मवेशी चराने से पीछे न हटने की बात कही। जिसके बाद उन लोगों ने महिला की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया जिस कारण उक्त महिला की मौत हो गई । रोती-बिलखती छोटी बच्ची को परिजनों को घटना की सूचना देने के लिए वहां से भगा दिया। बच्ची ने अपने डेरे पर पहुंच कर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। तब तक हादसे को अंजाम देने वाले भाग चुके थे। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। देर शाम तक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि महिला की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए नूरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और अब जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। जिसके बाद आगामी कारवाही अमल में लाई जाएगी ।


आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला की बैठक भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ज़िला अध्यक्ष  सी एल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में जिला के  पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों ने भाग लिया। आज की इस बैठक में जिला पदाधिकारी व मंडल के अध्यक्षों से परिचय हुआ और आगामी संगठन के कार्यकर्म के बारे में चर्चा हुई विशेष रूप से 26 अक्टूबर को आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल के चंबा दौरे को लेकर के चर्चा हुई सभी मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारी को  कार्य दिए गए हैं जिसमें बूथ सशक्तिकरण को लेकर वह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के एक बूथ पर 10 कार्यकर्ता बनाने के लिए अभियान शुरू किया गया है।

विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति मोर्चा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई ताकि संगठन के सभी कार्यकर्ता 2024 के चुनावों के लिए तैयारी में जुट जाए। जिला भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष सी एल ठाकुर ने चंबा मंडल, भरमौर मंडल, पांगी मंडल, भटियात मंडल, चुराह मंडल , डलहौजी मंडल, की कार्यकारणी बनाने पर सभी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्षों व मंडल कार्यकरिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शिक्षा प्रणाली में खेल गतिविधियों के आयोजन से विद्यार्थी में सामाजिक व्यवहार के साथ-साथ बेहतर अनुशासन का अनुसरण होता है। खेल गतिविधियों से जहां विद्यार्थियों का शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक स्वास्थ्य और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।यह बात आज उन्होंने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में जिला स्तरीय अंडर -19 छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।

 
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रा खिलाड़ियों द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली व ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के पांच जोनों की 320 छात्रा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के सभी शिक्षण संस्थानों में लगभग शिक्षकों के रिक्त पदों को भर दिया गया है।

 
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को अभी तक 1 करोड़ 16 लाख रुपए की राहत एवं पुनर्वास धनराशि वितरित कर दी गई है जबकि 5 करोड़ 65 लाख रुपए की धनराशि जल्द वितरित की जाएगी। ककीरा क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ककीरा कस्बे और उसके साथ लगते क्षेत्र को सीवरेज सुविधा के लिए 22 करोड रुपए की कार्य योजना को तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ककीरा कस्बे ,गाहर, परछोड़ और साथ लगते गांवों के ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए उठाऊ पेयजल योजना के निर्माण कार्य पर 25 करोड रुपए की राशि की व्यय की जा रही है। जिसका लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।

 
पठानिया ने कहा कि ककीरा कस्बे में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए 2.95 करोड़ धनराशि से किए जा रहे उठाऊ पेयजल योजना कुडेरा से ककीरा के सुधार कार्य को पूर्ण कर लिया गया है जल्द ही इस योजना को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भटियात के प्रत्येक गांव में सड़क सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी विशेष प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि ककीरा से कटलू संपर्क मार्ग के मेटलिंग और टायरिंग कार्य में लगभग 8 करोड़ रुपए की धनराशि जबकि होबार से खरेड़ा संपर्क मार्ग पर तीन करोड पर की धनराशि खर्च की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।

 
इस अवसर पर एसडीएम भाटियात पारस अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, अधिशांशी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्षपुरी, जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत अंग्रेज सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कंवर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण मल्होत्रा , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, अधिवक्ता राजीव कौशल, प्रधानाचार्य राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा मीना चोपड़ा, एडीपीईओ तिलक बिजलवान, तहसील कल्याण अधिकारी आरती देवी, सीडीपीओ धर्म सिंह सहित विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  इकाई चुवाड़ी के चुनाव  लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह चुवाड़ी चंबा में ज्ञान ठाकुर महासचिव ज़िला एवम चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा, नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया ! चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से लोक निर्माण विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत किशन चंद राणा को  चुवाड़ी इकाई का प्रधान, जल शक्ति विभाग  में कार्यरत अनूप शर्मा को महासचिव तथा शिक्षा  कार्यालय में कार्यरत रमेश कुमार  को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया । इस दौरान  बलविंदर सिंह, दलजीत सिंह, रंजीत सिंह, आशीष कुमार, अमित खान, कमल सिंह, बंटू कुमार, शिव कुमार, बंशी लाल, गगन सिंह उपस्थित रहे । नव निर्वाचित अध्यक्ष किशन सिंह राणा तथा महा सचिव अनूप शर्मा द्वारा समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे ! उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि वह जल्दी ही चुवाड़ी इकाई का विस्तार करेंगे !


डॉ. कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि विकास खंड सलूणी के  डांड तथा चकोतरा  इत्यादि  क्षेत्रों  के तहत  मटर   की फसल में  फफूंद बीमारी रतुआ   की शिकायत प्राप्त होने पर आज प्रभावित  इलाकों का दौरा कर  किसानों  को रोकथाम के लिए प्रभावी उपायों की जानकारी  दी  गई । डॉ.  कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि विकास खंड सलूणी में मटर की फसल को  बेमौसमी नकदी फसल के रूप में  उगाया जाता है ।
 
उन्होंने बताया कि सितंबर महीने से मटर की पैदावार निकलनी शुरू हो गयी थी। और लगभग 70-80 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों के खेतों से व्यापारी खरीद रहे थे । लेकिन अब  मटर की फसल में रतुआ  नामक बीमारी का प्रकोप हो गया है। जिससे किसानों की  उपज खराब हो रही है ।इस समय कुछ किसानों ने मटर की फसल से एक या दो तुड़ान ले लिए है तथा कुछ किसानों की मटर की खेती में अभी फूल आये है। 
 
उन्होंने बताया कि फफूंद बीमारी रतुआ से मटर के  पतों में पीले धब्बे  पढ़ते हैं ।  कुछ दिन में यह धब्बे फटने से पतों पर पीले रंग का पाउडर बनता है तथा 3 से 5  दिनों में पूरा  खेत  बीमारी की चपेट में आ  जाता है। डॉ. कुलदीप धीमान ने किसानों को सलाह दी है कि इस  बीमारी के लक्षण  पाए जाने की अवस्था में   प्रापिकोनाजोल 25 ई सी नाम की 15 मिली दवाई  15 लीटर पानी मे या कारबेंडाजिम  50 डब्ल्यू पी नाम की  15 ग्राम फंफूदनाशक  दवाई को 15 लीटर पानी में घोल कर स्प्रे  करके इस बीमारी से फसल को बचाया जा सकता है । 
 
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि किसान कृषि विभाग के खंड कार्यालय  सलूणी से 50% अनुदान पर   स्प्रे के लिए आवश्यक दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान विभागीय टीम द्वारा चकोतर गांव में जा कर  किसानों को 50% अनुदान पर प्रोपिकॉनाज़ोल फंफूदनाशक दवाई भी  उपलब्ध करवाई गई ।


राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  के तत्वावधान में आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर समर्थ-2023 अभियान के तहत आज उपमंडल भरमौर के नया व पुराना बस स्टैंड में सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ संबद्ध सरस्वती  म्यूजिकल ग्रुप लेच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से बताया कि आपदा के समय बचाव की जानकारी और त्वरित प्रतिक्रिया बहुत आवश्यक है। कलाकारों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश युवा हिमालय पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है और भूकम्प, भूस्खलन, हिमस्खलन जैसे कई प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील है।

 

ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान को न्यून किया जा सके। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि प्राकृतिक आपदाएं जैसे भारी वर्षा, भूकम्प या बाढ़ से जमीन  धसने के समय लोगों को संयम रखकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और भगदड़ इत्यादि नहीं मचानी चाहिए ताकि कम से कम नुकसान हो सके उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की परिस्थिति में टोल फ्री नम्बर 1077 पर काल कर सकते हैं। 11अक्टूबर को युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा उपमंडल तीसा के बस स्टैंड भजराडू व नकरोड बाजार में जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा की ओर से आज दिनांक 10 अक्तूबर 2023 को विश्व मानसिक दिवस का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरू चंबा में किया गया. ज़िला कार्यक्रम अधिकारी ड़ा रोहित नड्डा ने कार्यक्रम प्रशिक्षु शिक्षकों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व मानसिक दिवस का आयोजन कर, लोगों को यह जागरूक करना है कि मानसिक रोग से किस प्रकार से समय रहते बचा जा सकता है. इस अवसर पर उन्होंने वहा उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षको को मानसिक रोगों के लक्षण और उन से बचाव के उपाय भी साँझा किए. 


 इस अवसर पर प्रशिक्षु शिक्षको द्वारा भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें भाषण प्रतियोगिता में लोकिइंद्र ने पहला , अंजली ने दूसरा तथा मानेश्वर ने तीसरा स्थान हासिल किया ।जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने पहला ,कल्पना ने दूसरा तथा मनु ने तीसरा स्थान हासिल किया।अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से  श्री सी आर ठाकुर एम ई आई ओ स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर दीपक जोशी और शिक्षण संस्थान से लेक्चर अभिमन्यु, सफ़ीना, छवी भी उपस्थित रहे ।


हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच की बैठक पुराना बस अड्डा सपड़ी में  हुई, बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष दिवान चंद ठाकुर ने की, बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई। मुख्य मुद्दों में सर्वप्रथम दो हजार सोलह के वेतनमान का एरियर न मिलना, मैडिकल बिल का भुगतान न होना, महीने की पहली तारीख को पैंशन न मिलना रहा।सभा के उपाध्यक्ष ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक से यह अपील की कि किसी भी तरह के एरियर के भुगतान की सूचना सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर पर पत्र द्वारा या टेलीफोन द्वारा दी जाए ताकि हर सेवानिवृत्त कर्मचारी के भुगतान की जानकारी समय पर मिलने किसी तरह की परेशानी न हो। 

 

इस मुद्दे पर पहले भी पत्र द्वारा माँग रखी गई थी लेकिन अभी तक कोई असर नहीं हुआ है।यह सारी मांगें मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री व निदेशक हिमाचल पथ परिवहन से की गई।बैठक में सभा के अध्यक्ष प्रांत उपाध्यक्ष शक्तिप्रशाद  व महासचिव जयचंद द्वारा पैंसठ वर्ष से उपर सेवानिवृत्त दस कर्मचारियों को टोपी पहना कर सम्मानित किया गया। बैठक में विक्रम, सुखदेव, ओम प्रकाश, रविन्द्र, कर्म सिंह ठाकुर, कर्म चंद, जयप्रकाश, चतर सिंह,माधो राम,नारायणी,चेत राम,कस्तूरी लाल,देश राज,सरण दास जोगिन्द्र आदि मौजूद रहे।


अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  इकाई सिहुंता के चुनाव  लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सिहुंता चंबा में ज्ञान ठाकुर महासचिव ज़िला एवम  चुनाव अधिकारी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया ! चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से जल शक्ति  विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत दलजीत ठाकुर को  सिहुंता इकाई का प्रधान, लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अभिषेक गुलेरिया को महासचिव तथा शिक्षा  कार्यालय में कार्यरत सूर्या कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इस दौरान  विजय सिंह , संजीव कुमार, कार्नेल सिंह, शशि कांत केशव सिंह, अजीत कुमार, बलदेव सिंह, सुभाष कुमार, इंद्र सिंह, नारलेप कुमार, महिंद्र सिंह विजय कुमार, गगन सिंह, कुलदीप सिंह, तिलक राज, दलजीत सिंह , विशेष रूप से उपस्तित रहे ।नव निर्वाचित अध्यक्ष दलजीत ठाकुर तथा महा सचिव अभिषेक गुलेरिया  द्वारा समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे ! उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि वह जल्दी ही सिहुंता इकाई का विस्तार करेंगे !


चंबा के होली में मोबाइल पर बात करते समय पांव फिसलने से पहाड़ी से नीचे गिरने से नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है । मृतक की पहचान यदू कुमार सुपुत्र खडकमल कुमार जिला गुलमी नेपाल के रूप में हुई है।  सूचना मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मेंं लेकर स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी अनुसार मृतक नेपाली होली में कार्यरत निजी कंपनी में बतौर मजदूर कार्यरत था। सोमवार शाम के समय मोबाइल पर बात करने के लिए निकला था। मोबाइल पर बात करते हुए उसका पांव फिसला और वह पहाड़ी से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।


पातो राम को बनाया गया भारतीय जनता पार्टी मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला चंबा का जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मोर्चा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला चंबा का जिला उपाध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने  प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल, प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थ, पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,  प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा प्रदेश जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र आचार्य, भटियात के पूर्व विधायक विक्रम सिंह जरियाल, डलहौजी के विधायक जीएस ठाकुर, विधायक चुराह  हंसराज, चंबा के पूर्व विधायक  पवन नेय्यर,  भरमौर  विधायक डॉक्टर जनकराज सभी का तहे दिल से आभार प्रकट किया उन्होंने कहा की में धन्यवाद करता हूं और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की जो दायित्व आपने मुझे सौंपा  है उसे में ईमानदारी से निभाऊंगा धन्यवाद


जिला  चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी के सुराल मार्ग पर सोमवार शाम परिवहन निगम की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार मैकेनिक की मौत का मामला सामने आया है, जबकि गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के समय बस में दो ही लोग सवार थे। घायल बस चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड लाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई है।


जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की सुराल रूट की बस बीच राह में कनवास के पास खराब हो गई थी। इस बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक सोमराज मौके पर गया हुआ था। जहां सोमवार शाम मुरम्मत कार्य के उपरांत ट्रायल दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार मैकेनिक सोमराज की मौत हो गई। घायल चालक का नाम ओम प्रकाश बताया गया है। बस गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित करने के साथ ही राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए चालक को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है।


अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ  इकाई मैहला के चुनाव विश्राम गृह मैहला चंबा में अजय जरयाल, अध्यक्ष जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा की अध्यक्षता एवं चुनाव अधिकारी, ज्ञान ठाकुर महासचिव ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा, नरेश शर्मा, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चम्बा की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया ! चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से  शिक्षा विभाग में अधीक्षक वर्ग-2 के पद पर कार्यरत हरबंस शर्मा को मैहला इकाई का प्रधान, 


लोक निर्माण विभाग में कार्यरत संजय कुमार को महासचिव तथा खंड कार्यालय में कार्यरत मोहिंदर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया । इस दौरान परीक्षित धवन प्रधान शहरी इकाई चम्बा रमन ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला शहरी इकाई चंबा, बुद्धि सिंह , सुरिंदर कुमार, खंड कार्यालय, सुरजीत मांडला,अनूप कुमार सी डी पी ओ विभाग,भगत राम, योग राज,मनोज कुमार जल शक्ति विभाग  विशेष रूप से उपस्थित रहे । नव निर्वाचित अध्यक्ष हरबंस शर्मा तथा महासचिव श्री संजय कुमार द्वारा समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि वह अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे ! उन्होंने यह भी अवगत करवाया कि वह जल्दी ही शहरी इकाई का विस्तार करेंगे !


तीसरी राष्ट्रीय नेशनल T20 क्रिकेट चैंपियनशिप राजस्थान के उदयपुर शहर के एमबीए  क्रिकेट ग्राउंड में  हिमाचल और राजस्थान के बीच चौथा मैच खेला गया। जिसमें राजस्थान ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और मात्र 125 रन पर सारी टीम  ऑल आउट हो गई। जिसमें अजय मीना ने 46 रन और मोहित चौहान ने 28 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।

 हिमाचल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए संदीप कुमार को तीन विकेट रिंटू जैसवाल और गुरमीत धीमान को दो दो विकेट अनिल और अंकित को एक एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल के ओपनर बल्लेबाज अजय शर्मा ने 47 गेंदों में नाबाद 59 रन और अंकित ने 30 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाकर हिमाचल प्रदेश को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।  


हिमाचल प्रदेश ने ये  लक्ष्य मात्र 13 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच अंकित चंदेल को चुना गया। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने दी उन्होंने बताया कि हिमाचल लगातार तीसरे राष्ट्रीय दिव्यांग T20 क्रिकेट चैंपियनशिप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रही है। 

हालांकि हिमाचल प्रदेश में अभी तक इन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है जैसे कि उनको मिलना चाहिए उन्होंने पूरी उम्मीद जिताई है कि इस टूर्नामेंट के बाद सरकार और एचपीसीए  हिमाचल के लोग इन खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए आगे आएंगे। ताकि इन खिलाड़ियों को भी वो सभी सुविधा मिले जो नॉर्मल खिलाड़ियों को मिलती है। इससे प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल सहित देश प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे।


डलहौजी कैंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के चैयरमैन सुभाष महाजन की अध्यक्षता में हिमाचल सरकार के एडिशनल डायरेक्टर अर्बन डेवलपमेंट जगन ठाकुर से आज डलहौजी के यूथ हॉस्टल में मिला और अपनी मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा ताकि डलहौजी कैंट के स्थानीय लोगों के हित और अधिकार सुरक्षित रहें और कोई भी गलत निर्णय ना हो


       सुभाष महाजन ने बताया की जगन ठाकुर ने उनकी मांगों को आगे रखने और पूरा करने का आश्वासन दिया इस प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल सूद, रवि छाबड़ा, प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा और वीरेंद्र महाजन शामिल थे


         सुभाष महाजन ने बताया कि हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने देश के सारे कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र का विलय साथ लगती नगर परिषद या पंचायत में करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया ताकि इन कैंटोनमेंट बोर्ड में रह रहे लोगों को गुलामी के कानूनो से छुटकारा मिले


सुभाष महाजन ने बताया की हिमाचल प्रदेश में 6 कैंटोनमेंट बोर्ड हैं और इन सभी कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र का विलय साथ लगती नगर परिषद या पंचायत में होना है हिमाचल प्रदेश में इन क्षेत्रों के विलय के लिए हिमाचल सरकार ने भी अपनी सहमति रक्षा मंत्रालय को दे  दी है, रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 8 सदस्य कमेटी का गठन किया है जिसमें हिमाचल सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए हिमाचल सरकार ने श्री जगन ठाकुर जी को सदस्य बनाया है


सुभाष महाजन ने बताया कि आजकल कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल क्षेत्र के विलय और बैठकों का दौर चला हुआ है इसी सिलसिले में श्री जगन ठाकुर जी डलहौजी केंट के अपने दौरे में आए हुए है और इसी कड़ी में वह आर्मी प्रशासन और केंट प्रशासन से भी मिले



आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा आज जिला चम्बा के हिल मॉडर्न शिक्षण संस्थान (आईसेक्ट कौशल सेंटर) भद्रम चम्बा में पहुंची  यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सी. एल.  ठाकुर भी मौजूद रहे उन्होंने संस्थान में पढ़ रहे छात्रों को स्किल इंडिया के तहत आईसेक्ट कौशल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के महत्व के बारे में बताया भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे कौशल भारत कुशल भारत व  युवा रोजगार के बारे में जानकारी दी


आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का हिमाचल प्रदेश के राज्य सम्वनव्यक नरेंद्र भट्ट ने नई शिक्षा नीति के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित करने के महत्व को समझने के लिए एक अग्रम प्रयास कर रहा है जिसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा पुरस्कृत किया गया है आईसेक्ट कौशल संस्था के सेंटर मैनेजर  पूजा ठाकुर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया


चाइल्डलाइन चंबा द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डडू एवं राजकीय उच्च विद्यालय जुम्हार में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम समन्वयक कपिल शर्मा व टीम सदस्य पंकज कुमार द्वारा उपस्थित स्टाफ एवं बच्चों को चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी। टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 

 

उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! उन्हें बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए! बच्चों को सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श सहित बाल तस्करी के संबंध में भी विस्तार के साथ बताया गया! बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण एवं उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु एकाग्रचित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया! इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभावों सहित पोषण के संबंध में भी चर्चा की गई! कार्यक्रम के दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुड्डडू के प्रधानाचार्य श्री नेक सिंह राणा, लेक्चर जोगिंदर शर्मा तथा हाई स्कूल जुम्हार की मुख्य अध्यापिका श्रीमती नीलम हांडा, स्कूल स्टाफ में अनुराग प्रधान (TGT Arts), संजय बाला (TGT Science), प्यार चंद (TGT NM), कुलदीप सिंह (कला अध्यापक), जगमोहन शर्मा (शास्त्री) सहित 115 बच्चे मौजूद रहे!


जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अक्टूबर को उप रोजगार कार्यालय सुंडला और 5 अक्टूबर में उप रोजगार कार्यालय तीसा में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 6 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय सलूणी और 7 अक्टूबर को पंचायत घर भरमौर में भी साक्षात्कार लिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस साक्षात्कार में हिमाचल और चंडीगढ़ के लिए सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर  के 80 पदों के लिए परिसर साक्षात्कार लिए जाएंगे।

 
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं और इससे अधिक उत्तीर्ण होनी चाहिए और आयु सीमा 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार के पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के लिए आवेदक को विभागीय वेबसाइट http://eemis.hp.nic.in पर लॉगिन करना होगा उसके उपरांत लॉगिन आईडी बनाकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा जारी क्यूआर को स्कैन कर रिक्ति के लिए आवेदन करें ।अरविंद चौहान ने यह भी बताया कि आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और बजन 56-95 किलोग्राम के बीच होना अनिवार्य है। चयनित होने वाले युवाओं को एक माह के प्रशिक्षण के बाद 17000 से 19000 रुपए के बीच वेतन प्रदान किया जाएगा। 

 
इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर सुबह 11 बजे उपस्थित हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा के दूरभाष नंबर 01899- 222209 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget