November 2023


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 01दिसम्बर व 02 दिसम्बर को पुनः इंतकाल  दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इंतकाल दिवस पर सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित कर जिला में लंबित इंतकाल सत्यापन के मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तहसील व उप तहसील पर कार्यरत सहायक समाहर्ता प्रथम और द्वितीय श्रेणी के निपटाए गए मामलों को सरकार को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।उन्होंने लंबित इंतकालों के संबंध हितधारकों से आह्वान किया है कि निर्धारित स्थान और समय पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
 
उपायुक्त ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 01 दिसम्बर को कानूगो भवन गुदयाल स्थित बरौर व पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी और 02 दिसम्बर को पटवार भवन चंबा -1 व पटवार भवन हरिपुर में इंतकाल किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत  01 दिसम्बर को पटवार भवन औराफाटी व पटवार भवन भरमौर जबकि 02 दिसम्बर को पटवार भवन खणी व प्रंघाला में इंतकाल होंगे।इसी तरह तहसील होली के तहत 01 व 02 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली में भी इंतकाल किए जाएंगे, इसी तरह तहसील भटियात के तहत 01 दिसम्बर को पटवार भवन चुवाड़ी और 02दिसम्बर को पटवार भवन केलन  में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील सिहुंता के अंतर्गत 01 दिसम्बर को पटवार भवन समोट व धुलारा और 02  दिसम्बर को पटवार भवन कथेट व  सिहुंता में इंतकाल किए जाएंगे।
 
 
अपूर्व देवगन ने बताया कि तहसील चुराह के अंतर्गत 01दिसम्बर  को कानूगो भवन तीसा स्थित भंजराडू और 02  दिसम्बर  को कानूगो भवन थल्ली में इंतकाल होंगे। इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 01 दिसम्बर  को  व 02 दिसम्बर को  पटवार भवन चाकोली  कार्यालय सलूणी में इंतकाल किए जाएंगे। तहसील डलहौजी के अंतर्गत 01 दिसम्बर   को पटवार भवन बनीखेत और 02 दिसम्बर को पटवार भवन बाथरी में इंतकाल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील पांगी के तहत 01 दिसम्बर  को पटवार भवन साच जबकि 02 दिसम्बर को कानूगो भवन किलाड़  में इंतकाल किए जाएंगे।
 
 
उन्होंने बताया कि उप तहसील स्तर पर 01 दिसम्बर को उप तहसील कार्यालय पुखरी और 02 दिसम्बर को पटवार भवन कियाणी में   इंतकाल किए जाएंगे। जबकि उप तहसील धरवाला के अंतर्गत 01 दिसम्बर को पटवार भवन बकाण और 02 दिसम्बर को पटवार भवन सुनारा में इंतकाल किए जाएंगे।इसी तरह उप तहसील ककीरा के अंतर्गत 01 दिसम्बर को पटवार भवन तूनुहटटी और 02 दिसम्बर को पटवार भवन ककीरा में तथा उप तहसील भलेई के तहत 01व 02 दिसम्बर को उप तहसील कार्यालय भलेई में ही इंतकाल होंगे। इसी तरह उप तहसील तेलका के अंतर्गत भी 01 व 02 दिसम्बर को उप तहसील कार्यालय तेलका में ही इंतकाल किए जाएंगे।


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास के सौजन्य से अपराजिता...मैं चम्बा की' अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत जडेरा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिविर में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा वर्कर और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ पिरामिल फाउंडेशन से नरेंदर कुमार, विपिन कश्यप तथा जागोरी संस्था से उमा देवी ने हिस्सा लिया l

 
एसडीएम अरुण शर्मा ने महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूकता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने इस विषय पर समाज में खुल कर बात करने पर विशेष बल दिया l जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि ठाकुर ने जानकारी देते हुऐ बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य उपस्थित महिलाओं को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा l इस प्रशिक्षण के बाद यह महिलाएं अपने समाज में मासिक धर्म के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार करेगी l पिरामिल फाउंडेशन से नरेंदर कुमार ने भी इस दौरान संतुलित आहार के बारे मे प्रमुखता से बात की तथा जागोरी संस्था से उमा ने समाज में कैसे घुल कर इस विषय पर बातचीत शूरू करे तथा सेनेटरी पैड को कैसे प्रयोग करें तथा इसका निष्पादन कैसे करे इस पर विशेष बातचीत की l 

धनो देवी सुपरवाइजर ने भी इस कार्यक्रम में अपने अनुभव साँझा किये और इस दौरान विकास शर्मा जिला समन्वयक पोषण अभियान ने व्यक्तिगत स्वछता पर विचार साँझा किये i इस कार्यक्रम में अपराजिता.... मैं चम्बा की के जिला स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अमित जरयाल ने इसके प्रति मिथक धारणाओं के बारे विस्तार से बताया क्यों और कैसे यह धारणाएं पनपी और इसका कैसे खंडन करे, इस विषय मैं विस्तार से जानकारी दी तथा इंदिरा ठाकुर सुपरवाइजर साहू ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग दिया


जिला चम्बा में चरस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाए गये अभियान के तहत पुलिस ने 396 ग्राम चरस सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया है, दिनांक 28.11.2023 को थाना किहार के अंर्तगत AHTU चंबा की टीम ने नरेंद्र कुमार गांव खड़कयाला डाकघर शिधोट तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 23 साल से बरोटी के पास 396 ग्राम चरस बरामद की । पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान 23 वर्षीय युवक से गिरफ्तार किया।


चंबा सदर सीट से 2 बार के विधायक बी के चौहान ( B K Chouhan ) का 76 वर्ष की आयु में हुआ निधन। उन्होंने दिल्ली में अंतिम साँस ली,पूर्व विधायक के निधन की खबर से पूरा चंबा शोक में डूब गया है। आज उनका शव दिल्ली से चंबा लाया जाएगा, कल उनके पैतृक गाँव कुण्डी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इस बारे जानकारी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष 
धीरेन्द्र आचार्य ने दी

बी के चौहान का शुरूआती जीवन, जन्म, परिवार

बी के चौहान ( Former Chamba Sadar MLA BK Chouhan) स्वर्गीय श्री आर.आर. चौहान के पुत्र थे, उनका जन्म  11-04-1947 को चम्बा के कुण्डी में हुआ था। वह भूगोल और इतिहास में स्नातकोत्तर, व पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, एम.बी.ए., लीड्स विश्वविद्यालय, यू.के. से किया।  उनका विवाह मनोरमा चौहान के साथ हुआ। उनका 1 पुत्र और 1 पुत्री है  वर्ष 1974 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (I.A.S.) में शामिल होने से पहले वर्ष 1973 में राज्य प्रशासनिक सेवा (H.A.S.) (प्रथम बैच) के लिए चयनित हुए थे। इससे पहले, एक आई.ए.एस. के रूप में राज्य सरकार के संस्थान में भूगोल पढ़ाया। अधिकारी विभिन्न पदों पर रहे जैसे कि उपायुक्त, पूर्णिया (बिहार), प्रधान सचिव/सचिव, विद्युत, पी.डब्ल्यू.डी., पर्यटन, स्वास्थ्य एवं परिवहन (बिहार सरकार); उपायुक्त (लाहौल-स्पीति और मंडी); आयुक्त: उत्पाद एवं कराधान, नगर निगम, शिमला, प्रबंध निदेशक: पर्यटन विकास निगम, हथकरघा विकास निगम (हिमाचल प्रदेश सरकार), राज्य विद्युत बोर्ड (झारखंड), हाइड्रो पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (बिहार) के अध्यक्ष भी रहे, और कुलपति, एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंग (बिहार)। 

केंद्रीय स्तर पर सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, डेयर विभाग, कृषि मंत्रालय पांच वर्षों तक रहे, मुख्य कार्यकारी, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी), और प्रबंध निदेशक, लघु किसान कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एच.पी.टी.डी.सी.) के प्रबंध निदेशक के रूप में, 1995 में भारत सरकार के सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत लंदन (यू.के.), हैम्बर्ग और फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) में 'हिमाचल प्रदेश सांस्कृतिक दल' का नेतृत्व किया।  सक्रिय राजनीति में शामिल होने के लिए 2003 में अतिरिक्त मुख्य सचिव (झारखंड राज्य) के पद से भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी। भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और इसकी राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने। 2007 में राज्य विधान सभा के लिए चुने गए, 2008-2012 के दौरान अनुमान और ग्रामीण योजना समितियों के सदस्य बने रहे। उन्होंने 3 बार चंबा विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव  लड़ा जिसमे पहली बार उन्हें हार मिली और 2 बार लगातार भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा जिसमे वह विजयी रहे।

पूर्व सदर विधायक बी के चौहान का निधन पर शोक व्यक्त्त

 https://x.com/jairamthakurbjp/status/1729755463560900978?s=20

सुबह के समय भाजपा नेताओ के सोशल मिडिया में दर्शाए गई सुचना से इस बारे सभी को पता चला की विधायक बी के चौहान के निधन हो गया है । सोशल मीडिया में यह सुचना प्रदर्शित की जा रही है की आज उनका शव चंबा में लाया जायेगा और कल उनके पैतृक गाँव कुण्डी में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने  पूर्व विधायक बीके चौहान के निधन पर शोक जताया है। भाजपा नेता व पूर्व सदर विधायक हर्ष महाजन, पूर्व सदर विधायक पवन नेय्यर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज नरयाल,  भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष सी एल ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर नागपाल, मंडलाध्यक्ष चंबा महाराज कृषण बडयाल ने पूर्व विधायक की दुखद मौत पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा की उनका चम्बा में सभी लोगों के साथ समान व्यवहार हमेशा याद रहेगा उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की हिम्मत प्रदान करें।  चंबा हलचल मीडिया नेटवर्क भी पूर्व विधायक के निधन पर शोक प्रकट करता है ।


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने  हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 131 (2 ) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विकासखंड तीसा के तहत ग्राम पंचायत सनवाल   वार्ड नंबर 1 सदस्य नौंरग  को कारण बताओ नोटिस जारी किया  है। जारी  नोटिस में कहा गया है कि  वार्ड सदस्य नौंरग  पर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर  कार्यवाही की गई है । वार्ड सदस्य नौंरग   को  उत्तर देने के लिए 10 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है । नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस निर्धारित समय सीमा के भीतर उत्तर प्राप्त नहीं होने की अवस्था में उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज जनजातीय उपमंडल भरमौर का प्रवास कर  यहाँ विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण    (साडा) की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जनजातीय उपमंडल  भरमौर     से संबंधित  विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण    (साडा) के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों  में  डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा एकत्रीकरण व्यवस्था को शुरू करने के लिए खंड विकास अधिकारी को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि   साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा एकत्रीकरण व प्लास्टिक  कचरा  प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था की आवश्यकता है। 

उपायुक्त   ने  यह निर्देश भी दिए  कि साडा  क्षेत्र  में भवन निर्माण  गतिविधियों को  हिमाचल प्रदेश  नगर  एवं  ग्राम नियोजन अधिनियम   के अनुसार करना सुनिश्चित बनाया जाए। साथ में  भवन निर्माण   के लिए नक्शे स्वीकृति  की व्यवस्था  करना भी सुनिश्चित बनाया जाए । उन्होंने कहा कि पुराना  बस  स्टैंड  भरमौर  से  लेकर  हेलीपैड  तथा भरमाणी माता मंदिर मार्ग  में स्ट्रीट लाइट् साडा  के  माध्यम  से  स्थापित की जाएगी । बैठक में पुराने बस स्टैंड भरमौर के समीप निर्मित पार्किंग  को लेकर भी विस्तृत चर्चा  के दौरान उपायुक्त ने शुल्क आधारित व्यवस्था शुरू करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने  को निर्देशित किया।साथ में उन्होंने जिम शुरू करने को लेकर भी आवश्यक  कार्यवाही के भी निर्देश दिए। 
 
बैठक के दौरान  साडा  के तहत निर्मित विभिन्न परिसरों से आय,वर्तमान में सुलभ इंटरनेशनल संस्था द्वारा  की जा रही साफ सफाई व्यवस्था  सहित  दूसरे विभिन्न मामलों  को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तँवर ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के तहत किया जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी का ब्यौरा रखा । इस दौरान कार्यवाही का संचालन एसडीम कुलबीर सिंह राणा ने किया । बाद में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने  राजकीय   प्राइमरी तथा उच्च पाठशाला सठली  का निरीक्षण  करते हुए यहां मिड डे मील तथा शिक्षा गुणवत्ता की जांच के साथ स्कूली विद्यार्थियों के साथ संवाद भी किया । बैठक में  खंड विकास अधिकारी अनिल गुराड़ा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति हरमिंदर चौणा, सहायक अभियंता विद्युत संतोष कुमार, सहायक अभियंता विशाल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी  उपस्थित थे ।


जिला कुल्लू में हुए सड़क हादसे में दलाश-लूहरी सड़क पर ओवरी नामक स्थान पर 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना में देर शाम दलाश-लूहरी सड़क पर दलाश से करीब 8 किमी पीछे ओवरी नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर HP35 -7325 गहरी खाई में जा गिरी। इस वाहन में 4 लोग सवार थे।

हादसे में शेर सिंह आयु 68 वर्ष पुत्र जनक दास और दलीप कुमार आयु 42 वर्ष पुत्र रमेश चंद गांव सोईधार की मौके पर ही मौत हो गई। वंही घायल नरेश कुमार आयु 33 वर्ष पुत्र शाउणु राम और शीतल कुमार आयु 30 वर्ष पुत्र देवी सिंह गांव सोईधार को उपचार के लिए रामपुर अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।


जिला चम्बा के तुनुहट्टी में पुलिस ने बस में सवार 1 व्यक्ति से 416 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यातायात चैक पोस्ट तुनुहट्टी में मुख्य आरक्षी इंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। दोपहर करीब सवा 12 बजे सनवाल से पठानकोट की ओर जा रही निगम की बस को जांच के लिए रोका गया, तो  पुलिस दल ने बस में सवार 1 व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 416 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान हरी कृष्ण निवासी झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चरस आरोपी को मौके पर ही अपनी हिरासत में लेकर आगामी जांच आरम्भ कर दी है।


एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नूरपुर के खज्जन में स्थित हड्ड्ल पुल के पास बने रेन शेल्टर में  वीरवार को एक व्यक्ति को 1 किलो 697 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय बलदेव सिंह तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम एएसआई  करतार सिंह की अगुआई में HC रॉकी कुमार एवं HHC संजय कुमार कांस्टेबल योगेश बग्गा, कांस्टेबल राम चंद और कांस्टेबल सुमित कुमार सहित नूरपुर में मौजूद थी । इस दौरान उन्हें लगभग 6 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नूरपुर के खज्जन में स्थित हड्ड्ल पुल के पास बने रेन शेल्टर में बैठा है और भारी मात्रा में चरस ले जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम ने इस सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को 1 किलो 697 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।


पुलिस टीम ने एनएच-154A पर नैनीखड्ड में चुराह के दो युवकों को 17.66 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने थाना चुवाड़ी में एनडीपीएस की धारा 21, 29 के तहत दोनो युवकों पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही आरम्भ कर दी गई है । जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा की टीम एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में नैनीखड्ड में मौजूद थी टीम में एचएचसी मनोहर, एचएचसी संजय और सी राम चंद भी शामिल थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की 2 लोग रेन शेल्टर में बैठे हैं जोकि भारी मात्रा में चिट्टा ले जा रहे हैं । सूचना मिलने पर एएनटीएफ कांगड़ा की टीम ने रेन शेल्टर में दो युवकों को पाया जिनकी पहचान आशिक अली और अकबल मोहम्मद तहसील चुराह के रूप में की । टीम ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास पुलिस टीम ने 17.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया।


सांसद, लोकसभा क्षेत्र मंडी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नें जनजातीय क्षेत्र पांगी उप मंडल में 7 विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए सांसद निधि से 13 लाख रुपए की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है।स्वीकृत कुल धनराशि में ग्राम पंचायत कुमार के परमार में खेल मैदान के निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख , ग्राम पंचायत पुर्थी के बसस्टैंड में सार्वजनिक शौचालय के लिए 2 लाख , ग्राम पंचायत करयास के कन्नाऊ में वर्षा शालिका के निर्माण में 2 लाख जबकि ग्राम पंचायत करेल के पुंटो गाँव में फारेस्ट गार्ड हट निर्माण में 2 लाख रूपए की धनराशि खर्च की जाएगी।

 
इसी तरह ग्राम पंचायत साहली के हिलौर गाँव में श्मशान घाट के लिए लिंक रोड बनाने में 1.5 लाख रूपये, ग्राम पंचायत फिंडरू में फिंन्डपार गाँव में अधवारी से गोठियाणी तक सड़क निर्माण में 1.5 लाख और ग्राम पंचायत रेई में भगोट पुल से सम्पर्क मार्ग निर्माण में 1.5 लाख रुपए की धनराशि व्यय होगी। उन्होंने इन कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।


 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला चम्बा के विकास खण्ड सलूणी में चलाए जा रहे लिग्गा स्युला स्प्रिंग शेड जलागम परियोजना के किसानों - बागवानों के लिए दो दिवसीय आजीविका सहायता के अंतर्गत मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस में 20 उद्यमी किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 


इस कार्यशाला के मे उपस्तिथ किसानों को मधुमक्खी के पालने की बारीकियों से अवगत कराया गया।  इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद मुख्य रुप से  उपस्थित रहे। उन्होनें उपस्थित किसानों व बागवानों को मधुमक्खी पालन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा मधुमक्खियाँ उत्तम फसल पैदावार मे विशेष भूमिका निभाती है। इस के साथ साथ मधुमक्खियाँ के शहद को बेच कर किसानों की आय में वृद्धि भी हो सकती है। इस कार्यशाला में ग्राम जलागम समिति को 20 मधुमक्खियों के डिब्बे भी वितृत किए गए। मधुमक्खी विशेषज्ञ कुलदीप कुमार ने मधुमक्खी के प्रबंधन की बारीकियो से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज हमे आधुनिक बागवानी करने की आवश्यकता है। जिस के लिए मधुमक्खियों का विशष महत्व रहता है। मधुमक्खियाँ प्राग इधर से उधर करने मे विशष भूमिका निभाते है। इस के इलावा हमे 6 तरह की लाभ दायक चीजे मिलती है। इस मौके कार्यक्रम समन्वयक रोहित शर्मा, कुलदीप सिंह ठाकुर,  सोमन्द्र शर्मा, साहिल ठाकुर, तिलक ,आदि उपस्थित रहे।


डलहौज़ी पुलिस ने चंबा के पुखरी क्षेत्र के दो युवकों को 6.22 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार डलहौज़ी पुलिस के दल ने शुक्रवार रात को बनीखेत में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान नाके से गुजर रही एक गाड़ी को रोककर गाड़ी में सवार 2 लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो गाड़ी सवार लोग घबरा गए। जिन पर शक होने पर पुलिस ने जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो तो गाड़ी सवार दोनों लोगों अमित कुमार निवासी गांव पुखरी  व मुकुल पठानिया निवासी गांव हमलडाकघर से पुलिस ने 6.22 ग्राम चिट्टा बरामद किया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने की।


प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत गोली में एक व्यक्ति को एएसआई करतार सिंह की अगुवाई वाली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने 737 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार को एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचएचसी संजय कमार और सीटी राम चंद एनएच-154A पर गोली में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की गोली में चाचा दा ढाबा के पास एक व्यक्ति चरस ले जा रहा है। टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस व्यक्ति को उपरोक्त स्थान पर मौजूद पाया। 

उक्त व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो इस व्यक्ति के बैग से 737 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सहनु निवासी गांव मटलू तहसील और जिला चंबा  के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डलहौज़ी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।


जिला चंबा के उपमंडल डलहौजी के बनीखेत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया  है। जिसमे करंट की चपेट में आने से  बिजली बोर्ड के लाईनमैन की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार सुबह घटा जब बिजली बोर्ड का एक कर्मचारी खंबे पर चढ़कर लाईन ठीक करने का काम कर रहा था तो उसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह निचे गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने लाईनमैन को मृत घो​षित कर दिया। 

 

मृतक की पहचान रमेश कुमार आयु 54 वर्ष के रूप् में हुई है। जो कि लाइनमैन के पद पर बनीखेत में तैनात था। सुबह के समय जब वह बनीखेत वाल्मीकि मंदिर के समीप खंभे पर एलटी लाइन को सुचारू करने के लिए खंबे पर चढ़ा तो काम करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कर्मचारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुलिस द्वारा नशे के तस्करों पर कार्यवाही करते हुए एक और कामयाबी हासिल की है जिसमे बालू के पास एक व्यक्ति को 3.55 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को एनटी नार्को टास्क फोर्स कांगड़ा के दल ने एएसआई करतार ठाकुर की अगुवाई में चंबा-तीसा राज्य मार्ग पर बालू के समीप नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बालू सब्जी मंडी के समीप गणेश मंदिर के पास एक व्यक्ति चिट्टा बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल तुरंत बालू सब्जी मंडी के पास पहुंचा। 

इस दौरान पुलिस दल ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की तो वह बुरी तरह से घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 3.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पूछताछ पर आरोपी ने अपनी पहचान विकास  निवासी गांव सरोल के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।


चंबा के ऐतिहासिक चौगान नंबर एक को लोगों की आवाजाही और विभिन्न  गतिविधियों के आयोजन के लिए 1 दिसंबर 2023 से  प्रतिबंधित किया गया है । ज़िला दंडाधिकारी अपूर्व देवगन ने इस संदर्भ में आदेश जारी  किए हैं । यहां खास यह है कि चौगान में लगाई गई दुर्वा घास को हर साल अंकुरण के लिए सर्दियों के दौरान लोगों की आवाजाही और विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के लिए  बंद रखा जाता है।इस दौरान चौगान का रखरखाव किया जाता है  तथा  ये सुनिश्चित  बनाया जाता है  कि चौगान  हरा-भरा  रहे ।आदेश  के उल्लंघन की अवस्था में  निर्धारित नियमों के अनुरूप  कार्रवाई  का  प्रावधान भी रखा गया है ।


कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला की भुंतर पुलिस की टीम ने 2 लोगों को 23 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने त्रेहण चौक में गश्त के दौरान एक वॉल्वो बस न0 HR38 AA-2799 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो उस बस में स्वार 2 लोगों से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर उन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों की पहचान भोलादत्त शर्मा निवासी गांव एस एस बी चौक शमशी तहसील भून्तर व सुधीर शर्मा निवासी गांव गदौरी डाकघर शमशी तहसील भून्तर के तौर पर हुई है।


पशुओं के लिये घास काटते हुए गिरने से ग्राम पंचायत सराहन के एक व्यक्ति की मौत,  व्यक्ति की पहचान हरु पुत्र मचलू निवासी बाहरेई गांव बाहरेई पंचायत व डॉ० सराहन उम्र 69 वर्ष के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि सुबह करीबन दस बजे हरु पशुओं के लिये घास लाने गया था । 

काफी देर तक वापिस न पहुंचने पर जिस बन के पेड़ पर चढ़े थे उस ओर उनका बेटा गया तो पाया कि हरु पेड़ से गिरा पड़ा था और शरीर पर काफी चोटें भी आई थी । उन्होने  गांव वालों के सहयोग से हरु को उठा कर मैडिकल कॉलेज चम्बा लाया । वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । रैवन्यु विभाग की तरफ से मृत  व्यक्ति के परिवार को 10 हजार रु० की फौरी राहत दी गई । मृत शरीर का पोस्टमार्टम चल रहा है जो कुछ देर में प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृत शरीर परिवारजनों के सपुर्द कर दिया जायेगा ।


बाल-बाल बचे बाइक सवार...... चबा तीसा मुख्य मार्ग पर कालोनी मोड़ के समीप बाइक व परिवहन निगम की बस की टक्कर, जानकारी के अनुसार बस चंबा से भंजराडू और बाइक सवार भंजराडू से कालोनी मोड़ की तरह जा रहे थे।  गनीमत रही हादसे में बाइक सवार सुरक्षित है।


राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला चंबा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का प्रारंभ विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर साहित्यकार व लेखक भूपेंद्र जसरोटिया मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रहे  विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास महाजन विशेष अतिथी रहे। इस अवसर पर 50 छात्राएं सामाजिक सेवा के शिविर में विभिन्न दैनिक गतिविधियों में भाग लेंगी। इस अवसर पर भूपिंदर जसरोटिया ने छात्राओं को समाज सेवा के महत्व को समझाया । सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए। जीवन में त्याग , सेवा व परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। मानव सेवा ही राष्ट्र सेवा है। 

प्रयावर्ण की रक्षा के लिए भी सबको आगे आना होगा।भूपिन्द्र जसरोटिया ने रावी नदी पर पड़ रहे अत्यधिक बांधों के दुष्प्रभाव व शहर का गंदा पानी रावी में मिलने पर नदी की दर्द भरी दास्तां को 'मैं सुक्कि अपणे बजोगा मेरा रूणे जो दिल करदा'गाने के द्वारा रेखांकित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विकास महाजन ने भी एनएसएस के महत्व को समझाया व लग्न से इस शिविर में भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी पूजा मरवाह ने मंच का संचालन भी किया। विद्यालय के अध्यापक ताहिर मिर्जा व राजीव शर्मा ने आयोजक की भूमिका निभाई। इस शिविर में योगा विषय में स्वर्ण पदक विजेता पारुल जसरोटिया भी छात्राओं को योग में विशेष  प्रशिक्षण देंगी।ताहिर मिर्जा अध्यापक ने आज के आयोजन का समापन किया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा स्थित सरू के कम्युनिटी मोबिलाइजेशन इंटरवेंशन के तहत जिला चंबा के स्कूलों में होने वाले उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को लेकर एक पुस्तक का निर्माण किया जा रहा है। इस पुस्तक के निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन शिक्षा सदन चंबा समाने दी कोठी में किया गया। इस कार्यशाला में डॉ कविता बिजलवान प्रभारी कम्युनिटी मोबिलाइजेशन  के मार्गदर्शन में जिला चंबा के शिक्षकों की 10 सदस्य टीम कार्य कर रही है। 


इस टीम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक युद्धवीर टंडन, और जिले के अन्य नवाचारी शिक्षक जिसमें राज्य पुरस्कार विजेता दीपक कुमार, किरण कुमार, पवन कुमार, शाम कुमार, अनुपम, रवि शर्मा, धर्म देवा, सुरेंद्र कुमार, रेखा गक्खड शामिल हैं।


हिमाचल के जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के तहत चौपाल-शिमला सड़क पर दीपावली मनाने शिमला शहर से गांव जा रहे फौजी की नर्सरी नामक स्थान में सड़क हादसे में मौत हो गई। वंही इस घटना में उसका 14 वर्षीय भतीजा गंभीर तौर पर घायल हुआ जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार फौजी दिनेश कुमार का परिवार शिमला शहर में रहता है। दिनेश दीपावली का त्योहार मनाने के लिए परिवार सहित 2 गाड़ियों में शिमला से अपने गांव की ओर जा रहे था।

 दुर्घटना के समय दिनेश की कार में उसका 14 वर्षीय भतीजा आदित्य सवार था। जबकि दिनेश की पत्नी व बच्चे दूसरी कार में सवार थे। चौपाल के पास नर्सरी में दिनेश की कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। घटना में दिनेश कुमार और आदित्य बुरी तरह से घायल हुए। जिसके बाद दोनों को चौपाल अस्पताल लाया गया। लेकिन दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आईजीएमसी रैफर किया। लेकिन दिनेश कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। 34 वर्षीय दिनेश गांव गुम्मा तहसील नेरवा जिला शिमला का रहने वाला था। जबकि दिनेश का 14 वर्षीय भतीजा आदित्य पुत्र बंसी लाल घायल अवस्था में आईजीएमसी में भर्ती है। इस हादसे से दिनेश के परिवार सहित गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।


चंबा शहर में अब जंजघर, पैलेस और मंदिरों में धाम लगाने से पहले लोगों को नगर परिषद चंबा से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। वंही धाम आयोजको को समारोह से पहले 1,000 रुपये की पर्ची भी नगर परिषद से कटवानी पड़ेगी। इसके बाद ही वह धाम का आयोजन कर सकेंगे। बिना अनुमति धाम का आयोजन करवाने पर धाम आयोजकों से नगर परिषद द्वारा 5,000 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। जिला प्रशासन ने इस बारे चंबा शहर के सभी जंजघरों, पैलेस संचालकों और मंदिर प्रबंधनों को पत्र जारी कर दिया है। नगरपरिषद द्वारा यह फैसला शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लिया गया है। चंबा शहर के तहत 11 वार्डों सुल्तानपुर, चौगान, जनसाली, कसाकड़ा, चौंतड़ा, सपड़ी,  मुगला, धड़ोग, हटनाला, जुलाहकड़ी व सुराड़ा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में शादियों समेत अन्य समारोहों के दौरान बुक करवाए जाने वाले जंजघरों, पैलसों, मंदिरों में धाम का आयोजन अब नगर परिषद चंबा की अनुमति से होगा। चंबा शहर में कूड़े-कचरे को संस्थागत तरीके से निष्पादित करने के लिए नगर परिषद चंबा ने पहल की है।

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन के आदेशानुसार यह निर्णय नगर परिषद चंबा द्वारा लिया गया है। समारोह के आयोजन की पर्ची कटने के बाद धाम के आयोजन के बाद सफाई ठेकेदार की गाड़ी मौके पर पहुंच कर धाम आयोजन में इस्तेमाल हुई पत्तल, गिलास, डोना समेत सभी वेस्ट से भरे बोरों को उठाकर कूड़ा संयंत्र लेकर जाएगी। इस योजना का मुख्य मकसद शहर के आस-पास के नदी-नालों, खड्डों और रावी नदी में फैलाई जा रही गंदगी को रोकना हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन सहित नगर परिषद के पास कई बार शिकायतें पहुंची हैं। कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोगों को धाम लगाने से पहले नगर परिषद से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेनी होगी। अनापत्ति प्रमाण पत्र न लेने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा।


चंबा( चुवाडी), 9 नवंबर :  विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत साड़ल में लगभग 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मुख्य सड़क से गांव दोठ तक एम्बुलेंस मार्ग का विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत साडल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए तैयार की गई कार्य योजना के तहत गांव दोठ को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए आज एंबुलेंस मार्ग के कार्य का भूमि पूजन किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता रखी गई है। इस सड़क के निर्मित होने से 80 परिवारों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़क साथ लगते गांव के लिए भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ सुरक्षा दीवारों का भी निर्माण किया जाएगा।

 
उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण संपर्क सड़क दुरुघाई घट्टू - जाम्बल सड़क मार्ग का सुधारीकरण किया जाएगा और इस सड़क को आगे परछोड़ से होकर लाहडु के साथ जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग को सभी विभागीय औपचारिकताओं पूर्ण करने को भी कहा। ताकि समीपवर्ती गांव के साथ-साथ अन्य पंचायतों को भी लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध भी करवाई जाएगी। कुलदीप सिंह पठानिया ने साड़ल पंचायत में चल रहे विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर पंचायत के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में 30 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों को पूर्ण करते हुए कहा कि जल्द ही दोठ में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए जल भंडारण टैंक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कल से दोठ के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने पंचायत की सभी मांगों को प्रस्ताव के माध्यम से पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।

 
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत साड़ल के जनप्रतिनिधियों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शॉल,टोपी, स्मृति चिन्ह व तलवार भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के मंडल निर्देशक राम सिंह चंबियाल, नगर पंचायत चुवाड़ी उपाध्यक्ष सुरेंद्र चाडक, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर,उपाध्यक्ष कृष्ण चंद चेला, खंड विकास अधिकारी मनीष चौधरी, मनमंडल अधिकारी प्रोजेक्ट आईडीपी रामपाल, अधिशासी अभियंता पंकज राठोर सीडीपीओ धर्म सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत साडल राजमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget