107.93 ग्राम चिट्टा के साथ 4 गिरफ्तार


पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत बाघी में चिट्टे की बढ़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी चिट्टे की खेप को रोहड़ू नारकंडा एचआरटीसी बस में छिपाकर ले जाया जा रहे थे । पुलिस टीम ने 107.93 ग्राम चिट्टे के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोटखाई पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई यह इस वर्ष की यह सबसे बड़ी खेप है।

जानकारी के अनुसार आरोपी रोहड़ू से नारकंडा जा रही बस नंबर एचपी 10 ए 9717 में यह आरोपी बैठे थे। एएसआई अंबी लाल के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटखाई के बाघी घाट में बस को रोककर तलाशी ली। यह 4 आरोपी बस में चिट्टे की खेप के साथ बैठे हुए थे।तलाशी के दौरान 107.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह ननखड़ी, विपिन श्याम ननखड़ी, रमन पुत्र मोती राम ननखड़ी, गणेश गांव शाना पोखरा नेपाल के रूप में हुई है।डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस के स्पेशल सेल ने गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की थी । उन्होंने बताया की एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कारवाही आरम्भ कर दी है ।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget