गोली में 737 ग्राम चरस सहित 1 गिरफ्तार


प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को खत्म करने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसी के तहत गोली में एक व्यक्ति को एएसआई करतार सिंह की अगुवाई वाली एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा की टीम ने 737 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।  जानकारी के अनुसार शनिवार को एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में एचएचसी संजय कमार और सीटी राम चंद एनएच-154A पर गोली में मौजूद थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली की गोली में चाचा दा ढाबा के पास एक व्यक्ति चरस ले जा रहा है। टीम ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इस व्यक्ति को उपरोक्त स्थान पर मौजूद पाया। 

उक्त व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए जब पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली तो इस व्यक्ति के बैग से 737 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सहनु निवासी गांव मटलू तहसील और जिला चंबा  के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना डलहौज़ी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget