कालोनी मोड़ के समीप बाइक व परिवहन निगम की बस की टक्कर, बाल-बाल बचे बाइक सवार
बाल-बाल बचे बाइक सवार...... चबा तीसा मुख्य मार्ग पर कालोनी मोड़ के समीप बाइक व परिवहन निगम की बस की टक्कर, जानकारी के अनुसार बस चंबा से भंजराडू और बाइक सवार भंजराडू से कालोनी मोड़ की तरह जा रहे थे। गनीमत रही हादसे में बाइक सवार सुरक्षित है।
Post a Comment