शनिवार 04 नवंबर को चंबा के इन क्षेत्रों में रहेगा शट्डाउन, सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई रहेगी बंद

 

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04 नवंबर 2023 शनिवार को विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 1 के अधीन 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र चम्बा के जरूरी रखरखाव एंव मुरम्मत हेतू 33/11 के.वी. उपकेन्द्र चम्बा के सभी फीडरों जैसे की 11 के.वी. सिटी- 1, सिटी 2, रामगढ़, राजनौण, पक्काटाला, हरदासपुरा, सरौल, खज्जियार, कियाणी की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से लेकर साॅय 6 बजे तक व कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। जिस वजह से उपरोक्त फीडरों से चलने वाले सभी क्षेत्रों जैसे की चम्बा शहर, सुल्तानपुर, हरदासपुर, मुगला, करिंया, रजेरा, लुडडू, कठन्ना, सरौल, राजपुरा, साहू, मरेडी, सिल्लाघ्राट, जडेरा, उटीप ककिंया, भूज्जा, घाण,  कुम्हारका, वाट, सराहन, जम्मूहार, अगाहर, मंगला, रठियार, डुगली, खज्जियार इत्यादि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, अतः सभी उपभोगताओं से अनुरोध है की सहयोग करने की कृपा करें। यह जानकारी सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उप मण्डल नम्बर 1 ई. एच आर चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी। उन्होने कहा कि मुरम्मत का कार्य मौसमय पर निर्भर रहेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget