23 ग्राम चिट्टा सहित 2 गिरफ्तार


कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत जिला की भुंतर पुलिस की टीम ने 2 लोगों को 23 ग्राम चिट्टा सहित पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने त्रेहण चौक में गश्त के दौरान एक वॉल्वो बस न0 HR38 AA-2799 को प्रक्रियानुसार चैक किया तो उस बस में स्वार 2 लोगों से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर उन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।  उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपियों की पहचान भोलादत्त शर्मा निवासी गांव एस एस बी चौक शमशी तहसील भून्तर व सुधीर शर्मा निवासी गांव गदौरी डाकघर शमशी तहसील भून्तर के तौर पर हुई है।


Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget